Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बिहार सरकार ने 2019-20 के लिए पेश किया 2,00,501.01 करोड़ रूपये का बजट 

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों में वित्तवर्ष 2019-20 के लिए 2,00,501.01 करोड़

07:35 PM Feb 12, 2019 IST | Desk Team

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों में वित्तवर्ष 2019-20 के लिए 2,00,501.01 करोड़

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों में वित्तवर्ष 2019-20 के लिए 2,00,501.01 करोड़ रूपये का बजट पेश किया। मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में इस बजट को पेश किया। उन्होंने कहा कि राज्य का बजट आकार 2004-2005 के 26,328.67 करोड़ रूपये से सात गुणा से अधिक बढ़कर 2018-19 में 1,76,990.27 करोड़ रूपये हो गया। वित्तवर्ष 2019-20 में यह नौ गुणा बढ़कर 2,00,501.01 करोड़ रुपये हो गया है। मोदी ने कहा कि 2019—20 के बजट अनुमान 2,00,501.01 करोड़ रूपये में योजना व्यय के 1,01,391 करोड रूपये तथा स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय के 99,110.01 करोड रूपये शामिल हैं ।

उन्होंने कहा कि 2019—20 के बजट में सबसे अधिक शिक्षा क्षेत्र के लिए कुल बजट राशि का 17.36 प्रतिशत यानी 34,798.69 करोड रूपये का प्रावधान किया गया है । मोदी ने कहा कि इसके अतिरिक्त 2019—20 के बजट में ग्रामीण विकास विभाग के लिए 7.81 प्रतिशत, पंचायती राज विभाग के लिए 6.09 प्रतिशत, गृह विभाग के लिए 5.47 प्रतिशत, ग्रामीण कार्य विभाग के लिए 5.45 प्रतिशत, स्वास्थ्य विभाग के लिए 4.80 प्रतिशत, उर्जा विभाग के लिए 4.44 प्रतिशत, समाज कल्याण विभाग के लिए 3.51 प्रतिशत और पथ निर्माण विभाग के लिए 3.49 प्रतिशत का प्रावधान किया गया है।

इसके अलावा बजट में भवन निर्माण विभाग के लिए 2.68 प्रतिशत, नगर विकास एवं आवास विभाग के लिए 2.57 प्रतिशत, आपदा प्रबंधन विभाग के लिए 2.15 प्रतिशत, लोक स्वास्थय अभियंत्रण विभाग के लिए 1.84 प्रतिशत, जल संसाधन विभाग के लिए 1.82 प्रतिशत, कृषि विभाग के लिए 1.48 प्रतिशत, योजना एवं विकास विभाग के लिए 1.24 प्रतिशत, वित्त विभाग के लिए 1.02 प्रतिशत और सहकारिता विभाग के लिए 1.00 प्रतिशत राशि का प्रावधान किया गया है । उन्होंने कहा कि 2019—20 के दौरान केंद्रीय करों में राज्य का हिस्सा 89,121.79 करोड रूपये तथा केंद्र से सहायक अनुदान के तौर पर 49,019.38 करोड रूपये प्राप्त होने का अनुमान है ।

मोदी ने कहा कि 2019—20 के दौरान राज्य के अपने कर एवं गैर कर राजस्व से कुल 38,606.47 करोड रूपये प्राप्त होने का अनुमान है।उन्होंने कहा कि 2019—20 के दौरान 21,516.99 करोड रूपये राजस्व बचत का अनुमान है जो सकल राज्य घरेलु उत्पाद का 3.76 प्रतिशत है । मोदी ने कहा कि 2019—20 के दौरान 16,101.05 करोड रूपये राजकोषीय घाटा रहने का अनुमान है जो कि सकल राज्य घरेलु उत्पाद का 2.81 प्रतिशत है । उन्होंने कहा कि वर्ष 2019-20 में छपरा, पूर्णिया, समस्तीपुर, बेगूसराय, सीतामढ़ी, वैशाली, झंझारपुर, सिवान, बक्सर, भोजपुर एवं जमुई में 11 नये मेडिकल कॉलेज तथा रहुई, नालन्दा में एक दंत विज्ञान महाविद्यालय का निर्माण प्रारंभ किया जायेगा। मोदी ने कहा कि पटना स्थित इन्दिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान में लगभग 138 करोड़ रूपये के व्यय से 100 शैय्या का राज्य स्तरीय कैंसर संस्थान का निर्माण आगामी 20 महीनों में पूरा हो जायेगा।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2019-20 में पटना स्थित नालन्दा मेडिकल कॉलेज के परिसर में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र की शाखा स्थापित की जायेगी जहाँ प्रयोगशाला की सुविधा के साथ-साथ रोगों के अनुसंधान का कार्य किया जाएगा। मोदी ने कहा कि वर्ष 2019-20 से अररिया, किशनगंज एवं नवादा जिला में स्थापित नया अभियांत्रिकी महाविद्यालय में सत्रारंभ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019-20 में राज्य के 7 अभियांत्रिकी महाविद्यालयों एवं 12 पॉलिटेक्निक संस्थानों में उपलब्ध भूमि पर 250 करोड़ रुपये की लागत से अतिरिक्त छात्रावास का निर्माण किया जायेगा।

Advertisement
Advertisement
Next Article