JDU ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, कई नई तो पुराने चेहरों को भी दिया मौका
JDU Candidates List: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में एनडीए ने सीट बंटवारा बहुत पहले ही कर दिया। इसमें बीजेपी ने 17 सीट तो जेडीयू ने 16 सीटों पर चुनाव लड़ेने का ऐलान किया। इसके साथ ही 5 सीट चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी और जीतन राम मांझी के हम को एक, उपेंद्र कुशवाहा को एक सीट देने पर सहमति बनी थी। इस दौरान जेडीयू ने आज 24 मार्च को अपने सभी 16 सीटों के लिए उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिया है। इस नामों में कई पुराने तो कई नई चेहरों को जेडीयू ने मौका दिया है।
Highlights:
- JDU ने अपना उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी
- बिहार में बीजेपी ने 17 सीट तो जेडीयू ने 16 सीटों पर चुनाव लड़ेने का ऐलान किया
- आज जेडीयू ने 16 सीटों के लिए उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिया
JDU उम्मीदवारों की लिस्ट में ये नाम...
शिवहर - लवली आनंद
बांका - गिरधारी यादव
वाल्मीकिनगर - सुनील महतो
जहानाबाद - चंदेश्वर चंद्रवंशी
मुंगेर - ललन सिंह
सीवान - विजय लक्ष्मी
सीतामढ़ी - देवेश चंद्र ठाकुर
गोपालगंज - आलोक सुमन
किशनगंज - मास्टर मुजाहिद आलम
पूर्णिया - संतोष कुशवाहा
कटिहार - दुलालचंद गोस्वामी
नालंदा - कौशलेंद्र कुमार
भागलपुर - अजय मंडल
मधेपुरा - दिनेश चंद्र यादव
सुपौल - दिलेश्वर कामत
झंझारपुर - रामप्रीत मंडल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।