Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bihar: प्रशांत किशोर की बढ़ी मुश्किलें, एक और FIR दर्ज, अब लगा ये आरोप

बिहार में छात्रों की मांग को लेकर अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर की मुश्किलें बढ़ी।

06:31 AM Jan 07, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

बिहार में छात्रों की मांग को लेकर अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर की मुश्किलें बढ़ी।

Bihar: बिहार में बीपीएससी की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर की मुश्किलें बढ़ गई है। पटना सिविल कोर्ट परिसर में हंगामा करने और पुलिस जीप पर जबरन बैठकर मीडिया को संबोधित करने के आरोप में प्रशांत किशोर और उनके समर्थकों पर एक और एफआईआर दर्ज हो गई है। पिछले कई दिनों से छात्रों की मांग को लेकर अड़े प्रशांत किशोर को मंगलवार को पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह अस्पताल जाने से मना कर रहे थे लेकिन हालत खराब होने के बाद घर पर एम्बुलेंस को बुलाया गया और मेडिकल टीम की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Advertisement

अपनी मांगों को लेकर अड़े प्रशांत किशोर और छात्र

आपकों बता दें, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70 वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर 2 जनवरी से आमरण अनशन पर बैठे हैं। इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। फिर उन्हें पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, अस्पताल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने कहा कि उनका आमरण अनशन जारी रहेगा। वह केवल पानी ही पी रहे हैं। डॉक्टर ने उनकी तबीयत की जानकारी देते हुए बताया कि उनके गले में तकलीफ है। बता दें कि आज सत्याग्रह समिति की बैठक हुई है और इसमें तय हुआ है कि आंदोलन जारी रहेगा।

गांधी मैदान ने गिरफ्तार हुए थे प्रशांत किशोर

सोमवार को पटना पुलिस ने प्रतिबंधित क्षेत्र में धरना और आमरण अनशन करने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया था। इसके बाद चिकित्सकीय जांच के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया। अदालत ने पहले उन्हें सशर्त जमानत दी, लेकिन उन्होंने सशर्त जमानत लेने से इनकार कर दिया, इसके बाद फिर उन्हें बिना शर्त की जमानत दे दी गई थी। सोमवार की रात न्यायिक हिरासत से बाहर आने के बाद प्रशांत किशोर ने घोषणा करते हुए कहा था कि मैं पहले भी अनशन पर था, हूं और आगे भी रहूंगा। उन्होंने दोहराया कि जनबल के सामने कोई बल नहीं है। प्रशांत किशोर ने कहा था, “मेरा अनशन जारी था, जारी है, जारी रहेगा। मैं अनशन वापस नहीं ले रहा हूं। हम बैठक करेंगे और अनशन की जगह तय कर घोषणा की जाएगी। हम लोग बीपीएससी की दोबारा परीक्षा के लिए कानूनी रास्ते भी अपनाएंगे।

गांधी मैदान में आंदोलन करने पर होगी कार्रवाई

सोमवार की सुबह ही पटना पुलिस ने गांधी मैदान से प्रशांत किशोर को गिरफ्तार किया था। वहीं पुलिस ने धरनास्थल को खाली करा दिया था। पटना पुलिस के अनुसार गांधी मैदान में प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है। अगर प्रदर्शन करना है तो सभी को गर्दनीबाग में जाना होगा अगर आंदोलनकारी ऐसा नहीं करने हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है। प्रशांत किशोर की आगे की रणनीति क्या होगी इसको लेकर जल्द घोषणा कि जाएगी।

Advertisement
Next Article