Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

छठ पर यूपी-बिहार गए लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी! रेलवे ने चलाई 8 स्पेशल ट्रेनें, वापस आना होगा एक दम आसान

02:47 PM Oct 27, 2025 IST | Amit Kumar
Bihar Special Trains, credit(S-M)

Bihar Special Trains: यूपी-बिहार में छठ महापर्व 28 अक्टूबर को संपन्न हो जाएगा। इस दिन सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही यह पावन पर्व समाप्त हो जाएगा। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग अपने कामकाज वाले शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और गुजरात वापस लौटने की तैयारी में जुट जाएंगे। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 8 स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है, जिससे लोगों की यात्रा और भी सुगम हो सके।

Bihar Special Trains: त्योहार के बाद लौटेंगे लाखों लोग

हर साल की तरह इस बार भी छठ पर्व पर लाखों प्रवासी अपने-अपने घर बिहार लौटे हैं। यह त्योहार बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बड़े उत्साह से मनाया जाता है। अब पर्व समाप्त होने के साथ ही लोग अपने रोजगार और पढ़ाई के स्थानों की ओर वापसी करने वाले हैं। ऐसे में रेलवे विभाग ने उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतज़ाम किए हैं।

Advertisement
Bihar Special Trains, credit(S-M)

Bihar Train News: 28 अक्टूबर से शुरू होगी स्पेशल ट्रेनों की सेवा

रेलवे की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, ये सभी स्पेशल ट्रेनें 28 अक्टूबर से अलग-अलग रूटों पर चलना शुरू करेंगी। इन ट्रेनों के चलने से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और गुजरात जैसे बड़े शहरों तक सफर आसान हो जाएगा। साथ ही, यात्रियों को जनरल, स्लीपर और एसी कोच की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इस कदम से खासतौर पर उत्तर बिहार के लोगों को काफी राहत मिलेगी।

Chhath Special Trains 2025: ये होंगी 8 स्पेशल ट्रेनें

रेलवे ने जिन आठ विशेष ट्रेनों की घोषणा की है, उनके नंबर और मार्ग इस प्रकार हैं:

क्रमांकगाड़ी संख्याप्रस्थान स्टेशनगंतव्य स्टेशनट्रेन प्रकार
104651जयनगरअमृतसरस्पेशल
204097हसनपुर रोडनई दिल्लीस्पेशल
304732समस्तीपुरश्रीगंगानगरस्पेशल
404449दरभंगानई दिल्लीस्पेशल
507358रक्सौलयूबीएल (बेंगलुरु)स्पेशल
605557रक्सौलएलटीटी (मुंबई)स्पेशल
709068जयनगरउधनास्पेशल
809070समस्तीपुरउधनास्पेशल

इन सभी ट्रेनों में आरक्षण की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी गई है। यात्री ऑनलाइन या रेलवे स्टेशन से टिकट बुक करा सकते हैं।

Chhath Puja 2025: जरूरत पड़ी तो लगेंगे अतिरिक्त कोच

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अगर किसी ट्रेन में अधिक भीड़ देखी गई तो यात्रियों की सुविधा के लिए उसमें अतिरिक्त कोच भी जोड़े जाएंगे। हर साल छठ महापर्व के बाद बिहार से अन्य राज्यों के लिए ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जाती है। कई बार टिकट न मिलने की समस्या और भीड़भाड़ के कारण यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इन स्पेशल ट्रेनों के चलने से सफर काफी आरामदायक और आसान रहेगा।

Bihar Special Trains, credit(S-M)

यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

रेलवे के इस फैसले से बिहार और उत्तर भारत के लाखों लोगों को राहत मिलेगी। जिन लोगों को अब तक टिकट नहीं मिल पा रहा था, वे भी स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे। इसके अलावा, रेलवे ने सभी स्टेशनों पर सुरक्षा और साफ-सफाई के विशेष इंतज़ाम करने के निर्देश भी दिए हैं, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

यह भी पढ़ें: Nitish Kumar dumraon rally: सीएम नीतीश ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, एनडीए के लिए मांगा समर्थन

Advertisement
Next Article