Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

छठ महापर्व पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पटना प्रशासन की नई पहल, लॉन्च किया ये एप-वेबसाइट, मिलेंगी ये खास सुविधाएं

04:09 PM Oct 27, 2025 IST | Amit Kumar
Chhath Puja App, credit(S-M)

Chhath Puja App: छठ महापर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन, पटना ने एक बड़ी पहल की है। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम., वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिके के शर्मा और नगर आयुक्त यशपाल मीणा की उपस्थिति में “www.chhathpujapatna.in” वेबसाइट और “छठ पूजा पटना” एंड्रॉइड मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया गया। यह कदम प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने और घाटों पर भीड़ व सुरक्षा प्रबंधन को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Chhath Puja App: एक ही स्थान पर सारी जरूरी जानकारी

इस वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से छठ पूजा से जुड़ी लगभग सभी जरूरी जानकारियां एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराई गई हैं। उपयोगकर्ता यहां से –

Advertisement
Chhath Puja App, credit(S-M)

Chhath App: स्मार्ट सिटी के कैमरों से निगरानी

छठ पर्व के दौरान गंगा घाटों की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने व्यापक इंतजाम किए हैं। इस बार 35 प्रमुख छठ घाटों पर 187 कैमरे लगाए गए हैं, जो चौबीसों घंटे निगरानी करेंगे। इन कैमरों की लाइव फुटेज इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) में मॉनिटर की जाएगी। यहां तैनात कर्मी लगातार घाटों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे।

इन कैमरों में पीटीजेड (Pan-Tilt-Zoom) और फिक्स कैमरे दोनों प्रकार के कैमरे शामिल हैं, जिससे हर दिशा से घाट का दृश्य देखा जा सकेगा। अगर किसी भी घाट पर कोई संदिग्ध या आपात स्थिति उत्पन्न होती है, तो वहां मौजूद अधिकारियों को तुरंत सूचना दी जाएगी ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।

Bihar News Today: महत्वपूर्ण घाटों पर कंट्रोल रूम

सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए कुछ प्रमुख घाटों जैसे एनआईटी घाट, मीनार घाट, पाटीपुल घाट और घाट संख्या 93 पर अस्थायी कंट्रोल रूम बनाए जा रहे हैं। इन कंट्रोल रूम में जिला प्रशासन और बिहार पुलिस के अधिकारी लगातार तैनात रहेंगे ताकि किसी भी स्थिति में तुरंत निर्णय लिया जा सके।

Chhath Puja App, credit(S-M)

Patna Viral News: पब्लिक एड्रेस सिस्टम से जागरूकता

शहर में स्वच्छता और सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम (PA System) भी लगाया गया है। कुल 69 स्थानों पर यह व्यवस्था की गई है, जिनमें से 16 घाटों पर यह सिस्टम सक्रिय रहेगा। इसके माध्यम से श्रद्धालुओं को समय-समय पर जरूरी सूचनाएं दी जाएंगी।

सुरक्षित और स्वच्छ छठ की दिशा में कदम

पटना स्मार्ट सिटी और जिला प्रशासन की यह संयुक्त पहल इस बात की गारंटी देती है कि छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। आधुनिक तकनीक के उपयोग से न केवल व्यवस्था बेहतर होगी, बल्कि हर श्रद्धालु के लिए यह महापर्व सुरक्षित और सुगम बनेगा।

यह भी पढ़ें: छठ पर यूपी-बिहार गए लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी! रेलवे ने चलाई 8 स्पेशल ट्रेनें, वापस आना होगा एक दम आसान

Advertisement
Next Article