Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बिहार : करंट लगने से सशस्त्र सीमा बल के तीन जवानों की मौत, नौ घायल

बिहार के सुपौल में शुक्रवार को बिजली के करंट की चपेट में आने से एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) की 45 वीं बटालियन के तीन जवानों की मौत हो गई

08:03 PM Jan 14, 2022 IST | Desk Team

बिहार के सुपौल में शुक्रवार को बिजली के करंट की चपेट में आने से एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) की 45 वीं बटालियन के तीन जवानों की मौत हो गई

बिहार के सुपौल में शुक्रवार को बिजली के करंट की चपेट में आने से एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) की 45 वीं बटालियन के तीन जवानों की मौत हो गई जबकि 9 जवान घायल हो गए। घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। सुपौल के पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश ने तीन जवानों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि, वीरपुर एसएसबी कैंप में हुए बिजली करंट लगने से तीन जवानों की मौत हुई है। एसएसबी के एक अधिकारी ने बताया कि एसएसबी के 45 वीं बटालियन के परिसर में कुछ दिन पूर्व लगे एक टेंट को शुक्रवार कुछ जवान हटा रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान एक पाइप, उपर से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज की तार के संपर्क में आ गई, जिससे यह बड़ा हादसा हो गया।
Advertisement
घायलों में ज्यादातर प्रशिक्षु जवान 
अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के परशुराम सबर, ओडिशा के महेंद्र चन्द्र कुमार तथा महाराष्ट्र के नासिक के अनमोल पाटिल के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि, इस दुर्घटना में नौ लोग झुलसकर घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। घायलों में 4 की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया घायलों को बेहतर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। करंट की चपेट में आने वाले कई प्रशिक्षु बताए जा रहे हैं। इस घटना को लेकर कोई अधिकारी बहुत कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।
तार हटाने की लिए बिजली विभाग को कई बार लिखा है पत्र : एसएसबी 
एसएसबी की ओर से बताया जा रहा है कि कैंप के उपर से हाईटेंशन तार गुजरी है, उसे हटाने को लेकर कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखा गया लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा बिजली तार नहीं हटाया गया। जिससे यह हादसा हुआ है। इधर घटना के बाद से एसएसबी 45 वीं बटालियन के कमांडेंट आलोक कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पहुंच गए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं।
Advertisement
Next Article