Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बिहार : ट्रक ने मोटरसाइकिल, ऑटो को मारी टक्कर, 3 छात्रों की मौत

ट्रक से साइड लेने की कोशिश की, तभी ट्रक पर से चालक का नियंत्रण हट गया और समीप से गुजर रहे मोटरसाइकिल और एक ऑटो को टक्कर मार दी।

03:21 PM Dec 14, 2018 IST | Desk Team

ट्रक से साइड लेने की कोशिश की, तभी ट्रक पर से चालक का नियंत्रण हट गया और समीप से गुजर रहे मोटरसाइकिल और एक ऑटो को टक्कर मार दी।

बिहार के नालंदा जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल और ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर तीन परीक्षार्थियों की मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, तीन छात्र एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर स्नातक की परीक्षा देने हिलसा जा रहे थे। इसी क्रम में रामभवन गांव के समीप मोटरसाइकिल चालक ने एक ट्रक से साइड लेने की कोशिश की, तभी ट्रक पर से चालक का नियंत्रण हट गया और समीप से गुजर रहे मोटरसाइकिल और एक ऑटो को टक्कर मार दी।

 एकंगरसराय के थाना प्रभारी रविन्द्र पासवान ने बताया कि इस दुर्घटना में बाइक पर सवार तीनों परीक्षार्थियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि ऑटो पर सवार छह लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान नालंदा जिले के धर्मपुर गांव निवासी सुजीत कुमार, गया जिले के इस्लामपुर निवासी सोनू कुमार और गया के फतेहपुर निवासी पंकज कुमार के रूप में की गई है। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरर हो गया।

Advertisement
Advertisement
Next Article