For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दुमका कांड को लेकर सोरेन सरकार पर हमलावर हुई BJP, कहा-JMM के शासन में सुरक्षित नहीं महिलाएं

रघुबर दास और बाबूलाल मरांडी सहित बीजेपी के अन्य नेताओं ने दुमका कांड में शामिल व्यक्ति के खिलाफ फास्ट ट्रैक अदालत में मुकदमा चलाकर उसे सजा दिलाने की मांग की।

04:09 PM Aug 29, 2022 IST | Desk Team

रघुबर दास और बाबूलाल मरांडी सहित बीजेपी के अन्य नेताओं ने दुमका कांड में शामिल व्यक्ति के खिलाफ फास्ट ट्रैक अदालत में मुकदमा चलाकर उसे सजा दिलाने की मांग की।

दुमका कांड को लेकर सोरेन सरकार पर हमलावर हुई bjp  कहा jmm के शासन में सुरक्षित नहीं महिलाएं
झारखंड के दुमका में हुए हत्याकांड को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पर हमलवार है। राज्य में महिलाओं के ‘सुरक्षित नहीं होने’ का दावा करते हुए बीजेपी ने सोमवार को जानना चाहा कि एक व्यक्ति द्वारा कथित रूप से जिंदा जलाए जाने से हुई 12वीं कक्षा की एक छात्रा की मौत के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुप्पी क्यों साधे हुए हैं?
Advertisement
JMM का आरोप, ‘साम्प्रदायिक राजनीति’ करने का प्रयास कर रही है बीजेपी 
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास और बाबूलाल मरांडी सहित बीजेपी के अन्य नेताओं ने इस जघन्य अपराध में शामिल व्यक्ति के खिलाफ फास्ट ट्रैक अदालत में मुकदमा चलाकर उसे सजा दिलाने की मांग की। हालांकि, झामुमो ने आरोप लगाया कि बीजेपी मामले को लेकर ‘साम्प्रदायिक राजनीति’ करने का प्रयास कर रही है और कहा कि सरकार भी इस घटना में शामिल व्यक्ति के लिए कड़ी सजा चाहती है।
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दास ने कहा, ‘‘एक युवती को जिंदा जलाकर मार डाला गया, लेकिन मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं। क्या यह तुष्टिकरण की नीति नहीं है? हमने रांची हिंसा मामले में आरोपी नदीम (अंसारी) को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाते हुए देखा ताकि सरकारी खर्च पर उसका बेहतर इलाज हो सके, जबकि झुलसी 19 साल की युवती का ठीक से ख्याल नहीं रखा गया।’’
Advertisement
बीजेपी से निलंबित पार्टी प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित तौर पर की गई टिप्पणी को लेकर 10 जून को रांची में कुछ जगहों पर हिंसा भड़क गई थी। छात्रा की हत्या के सिलसिले में दास ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और निकट परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की।
गौरतलब है कि 23 अगस्त को दुमका में एकतरफा प्रेम के मामले में आरोपी शाहरुख ने युवती के कमरे में खिड़की से पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी। इस घटना में बुरी तरह झुलस गई युवती की रविवार को यहां स्थित एक अस्पताल में मौत हो गई।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×