Kaali remark : हिंदुओं की भावनाओं को 'आहत' करने के आरोप में मोहुआ मोइत्रा के खिलाफ BJP ने पुलिस में शिकायत दी
भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के नेताओं ने बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस सांसद मोहुआ मोइत्रा और कनाडा की फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई के खिलाफ हिंदुओं की भावनाओं को कथित तौर पर “आहत” करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दी है।
11:39 PM Jul 07, 2022 IST | Shera Rajput
भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के नेताओं ने बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद मोहुआ मोइत्रा और कनाडा की फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई के खिलाफ हिंदुओं की भावनाओं को कथित तौर पर “आहत” करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दी है।
Advertisement
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संसद मार्ग पुलिस थाने में भाजपा नेताओं से शिकायत मिली है और इसे आगे की कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ में भेज दिया गया है।
भाजपा नेताओं ने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी से मोइत्रा को पार्टी से बर्खास्त करने की भी मांग की है।
दिल्ली भाजपा इकाई के उपाध्यक्ष राजन तिवारी ने आरोप लगाया, “मोइत्रा ने देवी काली के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचायी है।”
Advertisement