टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

यूपी के नतीजों से डरी बीजेपी देश में वक्त से पहले करवा सकती है लोकसभा के चुनाव : मायावती

NULL

01:28 PM Mar 16, 2018 IST | Desk Team

NULL

चंडीगढ़ : उत्तर प्रदेश के चुनाव नतीजों से डरी बीजेपी देश में लोकसभा के चुनाव वक्त से पहले करवा सकती है। यह संभावना बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने जाहिर की है। उन्होंने कहा कि लोकसभा के चुनाव देश के कुछ राज्यों में होने जा रहे विधानसभा के आम चुनावों के साथ भी करवाए जा सकते हैं। मायावती यहां बीएसपी के संस्थापक स्व. कांशीराम के जन्मदिवस पर चार राज्यों व एक केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर के कार्यकर्ताओं की रैली को संबोधित कर रही थीं। यूपी के चुनावी नतीजों के बाद यह उनकी पहली बड़ी रैली थी और उन्होंने बीजेपी समेत तमाम विरोधी दलों पर जोरदार हमले करते हुए मिशन 2019 का चुनावी बिगुल भी बजा दिया।

Advertisement

यूपी के नतीजों से खुशी से लबरेज मायावती ने कहा कि जो नतीजे आए, उससे बीजेपी की नींद उड़ गई है। मायावती ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि साल 2014 से 2017 तक हुए सभी चुनावों में ईवीएम के जरिए गड़बडिय़ां करवाई गईं। कुछ चुनावों में खासकर पंजाब के चुनावों में ईवीएम में गड़बड़ी नहीं की गई क्योंकि अगर हर जगह गड़बड़ी करते तो फंस जाते। उन्होंने कहा कि बीजेपी अगर दूध की धुली है तो आने वाले चुनाव ईवीएम की बजाए बैलेट पेपर से करवाए। मायावती ने कहा कि बैलेट पेपर से चुनाव करवाने पर बीजेपी चुप्पी साधे हुए है क्योंकि वह बेईमान है। बीएसपी सुप्रीमों ने राज्यसभा चुनाव से इस्तीफे का कारण बताते हुए कहा कि विरोधी मेरी छवि खराब करने में लगे रहते हैं।

यदि मुझे धन इकट्ठा करने का शौक होता तो राज्यसभा की टिकटें धन्नासेठों को दे सकती थीं लेकिन, ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा कि जब मैने राज्यसभा के नियमों के तहत आवाज उठानी शुरु की तो बीजेपी ने ऐसा नहीं करने दिया और उसी वक्त इस्तीफा देते हुए ये फैसला लिया था कि अब पूरे देश मे अल्पसंख्यकों, दलितों और मजदूरों के लिए पूरे देश मे काम करूंगी। मायावती ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि बीएसपी को केंद्र और राज्यो में सत्ता में लाने के लिए ताकत लगा दें।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करें।

(राजेश जैन)

Advertisement
Next Article