For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

18 लाख की कार से आए चोर ने BJP नेता का VIP बकरा किया चोरी

08:17 AM Feb 19, 2024 IST | Pratibha
18 लाख की कार से आए चोर ने bjp नेता का vip बकरा किया चोरी
Chhattisgarh Bjp Leader 120 Kg Goat

Chhattisgarh Bjp Leader 120 Kg Goat: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में बीजेपी नेता सुरेश गुप्ता की 120 किलो की बकरी चोरी हो गई। इस घटना को अंजाम देने के लिए (Chhattisgarh Bjp Leader 120 Kg Goat) चोर 18 लाख की कार से आए थे। भाजपा नेता और उनके परिवार का बकरे के साथ काफी लगाव था। पूरा परिवार मायूस है। पुलिस ने अब इसकी बरामदी के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया है।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ पूरा मामला

छत्तीसगढ़ से चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसमें बीजेपी नेता की 120 किलोग्राम की बकरी चोरी हो गई। हालांकि इस बात की शिकायत रघुनाथपुर चौकी में की गई थी। वहीं ये पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। जिसमें साफ देखा देखा जा सकता है कि 18 लाख की वरना गाड़ी में 120 किलो (Chhattisgarh Bjp Leader 120 Kg Goat) के बकरे की चोरी की गई है। फिलहाल अभी तक पुलिस बकरे को ढूंढ रही है। इस बात को लेकर BJP के नेता पार्टी के अन्य सहयोगियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ एडिशनल एसपी के पास पहुंचे और बकरे को जल्द खोजने के लिए ज्ञापन सौंपा है।

बीजेपी नेता के बहुत करीब था ये बकरा

ऐसी खबरें हैं कि मटन की दुकान पर 27 हजार रुपये के लिए बकरे को काटा गया है। खबरें है कि बकरी का वजन करीब 120 किलोग्राम था, जिसे लुटेरे चुरा ले गए। 8 फरवरी को बीजेपी नेता सुरेश गुप्ता के घर से 120 किलो का बकरा लूटने के लिए (Chhattisgarh Bjp Leader 120 Kg Goat) लुटेरे 18 लाख रुपये की कार से पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि बकरा बीजेपी नेता के काफी करीब था। यह भी दावा किया जा रहा है कि बकरा बोल भी सकता था और इंसानों जैसी हरकते करने मेंब्भी सक्षम था।

आरोपी हुआ गिरफ्तार

ज्ञापन मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया। लग्जरी कार से बकरी चोरी करने पहुंचे दो चोरों को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही। उन्होंने बकरी चुराकर उसे 27,000 रुपये में एक बूचड़खाने को बेच दिया। पुलिस ने चोरों के पास से 1100 रुपए बरामद किये हैं और लग्जरी कार भी जब्त की है। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×