MCD चुनावों के लिए BJP का घोषणापत्र जारी, 'जहां झुग्गी-वहां मकान' का किया वादा
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता और सांसद मनोज तिवारी ने पार्टी का घोषणा पत्र ‘वचन पत्र’ जारी किया।
10:31 AM Nov 10, 2022 IST | Desk Team
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 4 दिसंबर को नगर निगम के लिए चुनाव होने है, जबकि नतीजे 7 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता और सांसद मनोज तिवारी ने पार्टी का घोषणा पत्र ‘वचन पत्र’ जारी किया।
Advertisement
चौथी बार जीत की कोशिश में जुटी बीजेपी ने घोषणा पत्र में जहां झुग्गी, वहां मकान का वादा किया गया है। घर देने का सपना दिखाकर बीजेपी झुग्गी में रहने वालों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रही है। जानकारी के मुताबिक, जहां झुग्गी वहीं मकान योजना में शामिल होने के लिए लोगों से फार्म भराया जाएगा।
घोषणा पत्र जारी करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर टैंकर माफिया से सांठगांठ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हर घर को नल से जल मिले ऐसी केजरीवाल की रुचि नहीं है क्योंकि केजरीवाल की टैंकर माफिया से सांठगांठ है। प्रधानमंत्री ने ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ वाला वादा पूरा किया है।
PM मोदी ने झुग्गीवासियों को सौंपी थी 3024 फ्लैटों की चाबियां
उल्लेखनीय है कि हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने कालकाजी में नवनिर्मित 3,024 फ्लैटों की चाबी झुग्गीवासियों को सौंपी थी। इसी आधार पर बीजेपी अपने प्रचार को पंख दे रही है। पिछले दिनों एक कार्यक्रम में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि केंद्र सरकार की योजनाओं से दिल्ली सरकार गरीबों को वंचित रख रही है। दिल्ली सरकार गरीबों को आवास देने में विफल रही है, इसलिए केंद्र सरकार यह काम कर रही है।
Advertisement