Sikkim Legislative Assembly: भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) की सिक्किम इकाई के अध्यक्ष दिली राम थापा ‘अपर बुरटुक’ विधानसभा क्षेत्र में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ( SKM ) की उम्मीदवार कला राय से रविवार को हार गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Highlights:
सिक्किम में भाजपा इकाई के अध्य्क्ष दिली राम थापा को मिली हार
SKM उम्मीदवार कला राय ने 2968 वोटों के अंतर से मिली हार

मौजूदा विधायक और पूर्व मंत्री दिली राम थापा SKM उम्मीदवार कला राय से 2,968 मत के अंतर से हार गए। राय को 6,723 वोट मिले, जबकि थापा को 3,755 वोट मिले।
‘सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट’ के डी बी थापा को 1,623 वोट मिले, जबकि बी के तमांग (सिटिजन एक्सन पार्टी-सिक्किम) को 581 वोट मिले।
सिक्किम की 32 सदस्यीय विधानसभा और एक लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। सिक्किम में विधानसभा चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह छह बजे शुरू हुई।