टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

जींद रैली के माध्यम से भाजपा चौथी बार चाहती थी टकराव : अभय

NULL

02:51 PM Feb 18, 2018 IST | Desk Team

NULL

भिवानी : 7 मार्च को एसवाईएल को लेकर दिल्ली में होने वाली रैली का निमंत्रण देने भिवानी पहुंचे नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि जीन्द में हुई युवा हुंकार रैली के माध्यम से भाजपा चौथी बार प्रदेश में टकराव करवाना चाहती थी, लेकिन प्रदेश के लोगों ने भाजपा की मंशा पुरी नहीं होने दी। साथ ही उन्होने केन्द्रीय मंत्री बिरेन्द्र सिंह के बयान पर भी पलटवार किया और कहा कि दुर्भाग्य से बिरेन्द्र सिंह हरियाणा के सीएम बने तो वो हरियाणा को बेच देंगें। चौटाला शनिवार को यहां देवीलाल सदन में बवानीखेड़ा व भिवानी के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

Advertisement

बैठक में इनेलो के जिला प्रधान सुनील लांबा की माता, कार्यालय सचिव राजकुमार ढुल, वजीर मान के दादा, सन्नी बत्रा के पिता, सज्जन बाबू आदि के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने जीन्द रैली को फ्लॉप बताया और कहा कि लोगों को आता ना देख भाजपा ने पुलिस कर्मचारियों की डयूटी लगाई कि वो सादी वर्दी में बाइकों पर रैली में पहुंचें। उन्होंने कहा कि भाजपा एक झुठ को 100 बार बोल कर सच करना चाहती है। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता कभी एसवाईएल पर नहीं बोलते क्योंकि उन्हें डर है कि बोलते ही पार्टी से निकाल दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इनेलो ने भाजपा अध्यक्ष का विरोध अपने स्वार्थ में नहीं बल्कि देश व प्रदेश के हित में स्वामिनाथन रिपोर्ट, एसवाईएल को लेकर किया गया था। अभय सिंह चौटाला ने जीन्द रैली के माध्यम से सरकार पर आरोप लगाया कि भाजपा सरकारी खजाने को अपने बाप का खजाना मान कर पार्टी के कार्यक्रमों में लुटा रही है।

उन्होने कहा कि इनेलो आरटीआई से पार्टी कार्यक्रमों पर की जा रही सरकारी खजाने की लुट का हिसाब लेगी और सरकार को विधानसभा में घेरेगी और फिर भी भाजपा ने बर्बाद पैसा सरकारी खजाने में जमा नहीं करवाया तो इनेलो सरकार बनने पर इस पैसे को ब्याज समेत लेकर खजाने में जमा करवाकर प्रदेश के विकास पर खर्च करेगी। वहीं उन्होंने कहा कि इनेलो सरकार बनने पर प्रदेश की बेटी की शादी में पांच लाख रुपये कन्यादान, किसानों का कर्ज व बिजली बिल माफ, घरेलु बिजली आधे दाम पर, सभी युवाओं को नौकरी, बुढ़ापा सम्मान पैंशन 2500 रुपये आदि महत्वपूर्ण कार्य पहली कलम से लागू करेगी। कावेरी नदी के जल पर कोर्ट के फैसले पर बोलते हुए अभय चौटाला ने कहा कि किसान सभी प्रदेशों के बराबर हैं। उन्होंने कोई दुख नहीं होता कि कावेरी का जल किसी दुसरे प्रदेश के किसानों को मिलता, लेकिन ये पानी पाकिस्तान जा रहा है, जो हमारा दुश्मन देश है। उन्होंने कहा कि केन्द्र को चाहिए कि वो एसवाईएल का निर्माण करवाकर हरियाणा को उसके हक का पानी दे।

साथ ही उन्होंने एक चैनल पर केन्द्रीय मंत्री बिरेन्द्र सिंह द्वारा इनेलो को चार-पांच लोगों द्वारा चलाने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बिरेन्द्र सिंह महत्वकांक्षी नेता हैं जिनकी महत्वकांक्षा प्रदेश का हित नहीं खुद सीएम बनने की है, लेकिन उनकी ये महत्वकांक्षा कभी पूरी नहीं हुई। साथ ही आरोप लगाया कि बिरेन्द्र सिंह दुर्भाग्य से सीएम बने भी तो हरियाणा को बेच देंगें। इसके साथ ही उन्होने कहा कि भाजपा व कांग्रेस के नेताओं को एसवाईएल नहीं चाहिए क्योंकि उन्होंने अपनी जमीनों के साथ जमीर भी बेच दिए हैं। इस अवसर पर उनके साथ जिला प्रधान सुनील लांबा, प्रभारी बलदेव घणघस, हलका अध्यक्ष कुलवंत कोंटिया, जगदीश धनाना, मनोज यादव, जितेंद्र शर्मा, शकुंतला श्याणी, वीना सारसर, सुधीर सरपंच, आशु वाल्मीकि, शंकर आहूजा समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

(दीपक खण्डेलवाल, कृष्ण सिंह)

Advertisement
Next Article