राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा शुरू करेगी तैयारियां, जयपुर की बैठक में जानें क्या होगा
राजस्थान में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने है, ऐसे में फिलहाल सत्ता से दूर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी चुनावों में अपनी तरफ से पुरजोर कोशिश करेगी।
07:25 PM May 04, 2022 IST | Desk Team
राजस्थान में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने है, ऐसे में फिलहाल सत्ता से दूर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी चुनावों में अपनी तरफ से पुरजोर कोशिश करेगी। ऐसे में जयपुर में भाजपा की एक बड़ी मीटिंग होने वाली है, जिसमें कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे और इस बात पर चर्चा की जाएगी कि किस तरह से एनडीए सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना है।
Advertisement
बैठक में इस तरह से जुड़ेंगे पीएम
पिछले आठ साल के केंद्र सरकार के कामों को जनता को समझाने का पूरा प्लान पार्टी तैयार कर रही है। 20 और 21 मई को यह बैठक जयपुर में होगी। इस बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे। सूत्रों ने बताया, ‘सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग काम सौंप दिए गए हैं और मोदी सरकार की आठ साल की उपलब्धियों को गिनाने के लिए समिति बनाई गई है। भाजपा राज्य में लोगों तक पहुंच बनाने के लिए कई बड़े कार्यक्रम भी आयोजित करेगी।’
प्रदेश संगठन को करना है मजबूत
सूत्रों का कहना है कि संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी द्वारा उठाए गए कदमों को लेकर भी चर्चा होगी। भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने पार्टी के पदाधिकारियों को पत्र लिखककर इस बैठक की जानकारी दी है। इस पत्र लिखा गया है कि बैठक में संगठन को मजबूत करने और विधानसभा चुनाव का रोडमैप खींचने को लेकर चर्चा होगी।
ये है बैठक का महत्व
कांग्रेस शासित राजस्थान में इस बैठक के आयोजन का राजनीतिक रूप से बहुत महत्व है, क्योंकि हाल में राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुई सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं के अलावा अन्य मुद्दों पर भाजपा राज्य की अशोक गहलोत सरकार को घेरने में जुटी हुई है।
Maharashtra: लाउडस्पीकर विवाद के बीच शरद पवार ने की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
Advertisement