हिमाचल पर BJP की पैनी नजर! नड्डा बोले- डबल इंजन सरकार में हिमाचल को हुआ फायदा
कभी सोचा गया था कि हिमाचल को एम्स मिलेगा? 24 करोड़ वाले UP को भी AIIMS मिला और 60 लाख वाले हिमाचल को भी AIIMS मिला।
03:21 PM Nov 02, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
हिमाचल प्रदेश में चुनाव होने वाले है जिसको लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। सत्ताधारी सरकार से लेकर विपक्ष अपना सत्ता को हिमाचल में स्थापित करने के लिए राजनीतिक दावंपेच खेल रही है। भाजपा पार्टी के अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने औपचारिक रूप से जनता को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि बीजेपी के राज में ही राज्य के विकास की लहर 5जी की स्पीड से चल रही है। तबी तो यह सोचा कि राज्य को अगामी समय में एम्स मिलेगा
Advertisement
हिमाचल को लेकर बोले नड्डा

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि हिमाचल को सदैव डबल इंजन की सरकार में ही फायदा मिलेगा क्योंकि जयराम ठाकुर ने अपने हितों को ना देखते हुए राज्य की जनता के लिए हर संभवत कार्य किए है। चौबीस करोड़ वाले यूपी को भी डबल इंजन की सरकार में AIIMS मिला और इतना ही नहीं हिमाचल वालों को भी जल्द एम्स मिलेगी।
Advertisement
Advertisement