टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

भाजपा के चार साल अर्थव्यवस्था और जान पर बड़ी चोट : दीपेंद्र हुड्डा

NULL

01:27 PM Apr 27, 2018 IST | Desk Team

NULL

जींद : भाजपा सरकार के बीते चार सालों को देश-प्रदेश की अर्थव्यवस्था और लोगों की जान पर बड़ी चोट बताने के साथ-साथ उसे कांग्रेस शासनकाल की तुलना में शून्य करार देते हुए रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सूबे की जनता इस बात का आंकलन करें कि जो हरियाणा किसी समय विकास के मामले में नंबर वन था, वहीं आज अपराध की दुनिया में बेताज बादशाह बनकर नंबर वन पर गिना जाने लगा है। हुड्डा सरकार के दस साल के शासनकाल में प्रदेश के अंदर छर्रे तक नहीं चले थे, वहीं बीते चार सालों में चार बार हरियाणा जला और उसमें चली दनादन गोलियों से 76 लोगों की जानें चली गई। कांग्रेस राज में इस बात का साफ तौर पर ऐलान किया गया था कि अपराधी या अपराध छोड़ दें या दुनिया। किंतु कांग्रेस सरकार के इस खास सिस्टम को भाजपा सरकार ने आते ही मानो ग्रहण लगा दिया और प्रदेश के अंदर पूरी तरह से अव्यवस्था का आलम बन गया।

Advertisement

सांसद दीपेंद्र हुड्डा बीती देर रात्रि जींद के टाऊन हाल में व्यापारियों से खचाखच भरे व्यापारी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। कांग्रेस नेता एवं व्यापार मंडल के जिला प्रधान महावीर कंप्यूटर द्वारा आयोजित व्यापारियों के इस सम्मेलन में रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने जहां भाजपा सरकार की बुरी तरह से कलई खोली, वहीं आश्वस्त किया कि लोगों के सहयोग से जब कांग्रेस दोबारा से प्रदेश की बागडोर संभालेगी, तब जींद को अर्थव्यवस्था के तौर पर मजबूती देने के लिए यहां एक मॉडल इंडस्ट्रियल टाऊन स्थापित किया जाएगा। महावीर कंप्यूटर के नेतृत्व में व्यापारियों द्वारा भव्य स्वागत से जोश में आएं दीपेंद्र हुड्डा ने इस बात का भी ऐलान किया कि कांग्रेस की सरकार आने पर कोई भी इंस्पैक्टर प्रताडऩा करना तो दूर उनकी दहलीज पर भी कदम नहीं रख पाएगा और अर्थव्यवस्था को लेकर जो भी नीति बनेगी, उसमें व्यापारियों से रायशुमारी की जाएगी।

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के राजनीतिक सलाहकार प्रो. वीरेंद्र, पूर्व विधायक भागसिंह छात्तर, वयोवृद्ध नेता रामकरण दास मंगला, जुलाना से पार्टी प्रत्याशी रहे प्रो. धर्मेेंद्र ढुल, प्रदेश सचिव जगबीर ढिगाना, सुरेश गोयत झांझ, पूर्व जिला प्रधान बलराम कटवाल, पूर्व ब्लॉक प्रधान ऋषिपाल, जिला पार्षद सतपाल उर्फ सत्तू, पूर्व नप प्रधान विनोद आसरी, रविंद्र देशवाल, सूर्यदेव कौशिक, दीपक पिंडारा, राममेहर पाथरी, सुनील जुलानी, दलबीर रेढू, जगदीश बीबीपुर, कृष्ण बुआना, संजय जागलान, साहिल बंसल, गायत्री देवी समेत कांग्रेसी नेताओं के अलावा जिले के व्यापारिक संगठनों के प्रधान तथा प्रतिनिधि मौजूद थेे।

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने इस मौके पर दिल्ली में 29 अप्रैल को होने वाली जनाक्रोश रैली का न्यौता देने के साथ-साथ कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है। इस रैली में प्रदेश से लाखों लोग पहुंचेंगे और कोई ड्रैस कोड नहीं नहीं होगा। कांग्रेस कार्यकत्र्ता और आम जन देश हित के लिए दिल्ली में पहुंचकर भाजपा सरकार के प्रति अपना आक्रोश जाहिर करेगा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में रैली के अंदर बदलाव की ऐसी आंधी चलेगी, जिससे नकारा भाजपा सरकार का सफाया होता चला जाएगा।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

– संजय शर्मा

Advertisement
Next Article