For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सिद्धू के बयान पर भाजपा का पलटवार, पूछा- क्या सोनिया गांधी हिंदुस्तानी हैं ?

संबित ने कहा, सिद्धू ने मोदी और हिन्दुस्तानियों को काला अंग्रेज कहा है। मैं आपसे पूछता हूं, मोदी काले अंग्रेज और सोनिया जी हिंदुस्तानी? ये कहां का न्याय है?

03:10 PM May 11, 2019 IST | Desk Team

संबित ने कहा, सिद्धू ने मोदी और हिन्दुस्तानियों को काला अंग्रेज कहा है। मैं आपसे पूछता हूं, मोदी काले अंग्रेज और सोनिया जी हिंदुस्तानी? ये कहां का न्याय है?

सिद्धू के बयान पर भाजपा का पलटवार  पूछा  क्या सोनिया गांधी हिंदुस्तानी हैं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में की गई नवजोत सिंह सिद्धू की टिप्पणी के लिये कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा ने शनिवार को कहा कि सिद्धू मोदी जी की तुलना ‘काले अंग्रेज’ से करते हैं, तो क्या सोनिया गांधी हिंदुस्तानी है ? भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, “सिद्धू ने मोदीजी और हिन्दुस्तानियों को काला अंग्रेज कहा है। मैं आपसे पूछता हूं, मोदी जी काले अंग्रेज और सोनिया जी हिंदुस्तानी? ये कहां का न्याय है? मोदी जी काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं, मोदी जी काले हैं तो क्या हुआ गरीबों के रखवाले हैं।”

 उन्होंने जोर दिया कि मोदी को हिंदुस्तान प्यार करता है और मोदी जी हिंदुस्तान को प्यार करते हैं। इसलिए ये केवल मोदी जी का नहीं बल्कि हिंदुस्तान का अपमान है। पात्रा ने कहा कि सिद्धू ने कहा है कि मोदी जी उस नयी-नवेली दुल्हन की तरह हैं जो रोटी कम बेलती हैं और चूड़ियां ज्यादा खनकाती हैं।

sidhu

मोदी उस दुल्हन की तरह जो रोटियां कम बेलती है और चूड़ियां ज्यादा खनकाती है : सिद्धू

उन्होंने कहा कि इस एक ही वाक्य में सिद्धू जी ने कांग्रेस की मानसिकता को दिखाया है कि कांग्रेस पार्टी “रेसिस्ट भी है और सेक्सिस्ट भी।” उन्होंने कहा कि 23 मई को चुनाव परिणाम के साथ ही यह रंग उतर जायेगा । संबित पात्रा ने सवाल किया कि नवजोत सिंह सिद्धू अभी तक सैम पित्रोदा के 1984 के सिख विरोधी दंगों पर दिए बयान को लेकर कुछ क्यों नहीं बोले?

‘टाइम’ पत्रिका में प्रधानमंत्री मोदी से जुड़े लेख के संदर्भ में पात्रा ने कहा कि पाकिस्तानी लेखक इस लेख के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहा है और राहुल गांधी इसे ट्वीट कर रहे हैं। खबरों के अनुसार जनसभा के दौरान पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी की तुलना ‘काले अंग्रेजों’ से की थी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×