Black Saree Looks: क्लासी और एलिगेंट दिखने के लिए ट्राई करें सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड ये साड़ी लुक्स
साड़ी का चलन फैशन ट्रेंड में हमेशा रहता है और इसके कई डिजाइंस आपको देखने को मिल जाएंगे। कलर और डिजाइन की बात करें तो क्लासी लुक पाने के लिए ब्लैक कलर को काफी पसंद किया जाता है।
आपको बता दें ब्लैक कलर आपकी बॉडी शेप को पतला दिखाने में भी सहायता करता है।
आजकल साड़ी को ड्रेप करने के लिए आपको कई वीडियोज मिल जाएंगे। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं ब्लैक कलर साड़ी के कुछ खास डिजाइंस और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान तरीके।
स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप ब्लैक कलर में कई तरह की साड़ी को अलग-अलग तरह से स्टाइल कर सकती हैं।
आजकल रेडी टू वियर कपड़े काफी चलन में है और इस स्ट्रैट प्लाजो स्टाइल साड़ी डिजाइन को डिजाइनर निखिल थम्पी द्वारा डिजाइन किया गया है।
इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में लगभग 3,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।
नेट में आपको कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। हैवी वर्क फ्लोरल डिजाइन नेट साड़ी को डिजाइनर ब्रांड जेड बाई मोनिका और करिश्मा ने डिजाइन किया है।
इस तरीके की खूबसूरत साड़ी आपको मार्केट में लगभग 3,500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
मिनिमल और क्लासी स्टाइल के कपड़े पहनना पसंद करती हैं तो इस तरीके की बॉर्डर डिजाइन वाली साड़ी आपके लिए बेस्ट रहेगी।
आप चाहे तो मार्केट से फैब्रिक और लेस को खरीदकर खुद भी इस तरह की साड़ी को कस्टमाइज करवा सकती हैं।