'एनिमल' फिल्म में बस एक लुक से लोगों के होश उड़ाने वाले Bobby Deol ने नहीं देखा अपना एक भी शॉट
कलाकार अक्सर शूटिंग के बाद अपने सीन को सेट पर रखे मॉनिटर में देखते हैं कि सीन कैसा गया है उसमें क्या कमियां या कहां सुधार की गुंजाइश है। अपने अभिनय सफर की दूसरी पारी का आनंद ले रहे अभिनेता बाबी देओल ने फिल्म एनिमल की शूटिंग के दौरान मॉनिटर नहीं देखा। उन्होंने कहा कि मुझे दर्शकों से जिस तरह की प्रतिक्रिया मिली है उससे बहुत खुश हूं।’इसका कारण था फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा पर उनका भरोसा। रणबीर कपूर स्टार्रर फिल्म एनिमल में बॉबी अंटागोनिस्ट की भूमिका में हैं।

एक दिसंबर को रिलीज़ हो रही इस फिल्म का टीजर हाल ही में जारी किया गया। जिसमें बाबी ने एक ही सीन में खूब चर्चा बटोरी। ऐसे में बाबी कहते हैं, ‘मैंने निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा का काम हमेशा पसंद किया है। वह इकलौते डायरेक्टर हैं, जिन्हें एक ही फिल्म को दो बार बनाया (तेलुगु में अर्जुन रेड्डी और हिंदी में कबीर सिंह) और दोनों बार सफल रहे।

जब मुझे यह फिल्म ऑफर हुई, तो मैं अलग-अलग तरह के कैरेक्टर्स करना चाहता था, अपनी इमेज को तोड़ना चाहता था। तो मैंने भगवान को धन्यवाद किया। फिल्म करते समय मैंने यह सुनिश्चित किया था कि मैं मॉनिटरन देखूं। फिल्म का टीजर जारी होने के बाद मैंने अपना शॉट पहली बार देखा तब मैं चौंक गया कि क्या यह मैं ही हूं। मुझे दर्शकों से जिस तरह की प्रतिक्रिया मिली है, उससे बहुत खुश हूं।’

Join Channel