बोधगया: दलाई लामा ने महाबोधि मंदिर में की प्रार्थना
तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने दो साल के अंतराल के बाद शुक्रवार को बोधगया के महाबोधि मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की।
04:36 PM Dec 23, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने दो साल के अंतराल के बाद शुक्रवार को बोधगया के महाबोधि मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की।कोविड महामारी के कारण पिछले कुछ वर्षों से स्थगित बोधगया के वार्षिक दौरे को फिर से शुरू करते हुए नोबेल शांति पुरस्कार विजेता दलाई लामा बृहस्पतिवार को इस तीर्थ नगरी में पहुंचे।
Advertisement
बौद्ध धर्म गुरु करीब एक महीने बोधगया में रहेंगे, जहां वह 29 से 31 दिसंबर के बीच प्रवचन देंगे।बोधगया मंदिर प्रबंधन ट्रस्ट के सदस्य अरविंद सिंह के अनुसार, दलाई लामा ने तिब्बती मठ से आने-जाने के लिए बैटरी से चलने वाली स्वचालित कार का इस्तेमाल किया। दलाई लामा मठ में रह रहे हैं।
रास्ते में बड़ी संख्या में बौद्ध भिक्षुओं और श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया और मंदिर पहुंचने पर पुजारी उन्हें गर्भगृह ले गये।महाबोधि मंदिर यूनेस्को का विश्व विरासत स्थल है। कहा जाता है कि यह मंदिर उस स्थान पर स्थित है जहां गौतम बुद्ध ने 2,000 साल पहले ज्ञान प्राप्त किया था।
Advertisement
Advertisement