Bollywood Actress Look For Wedding: आउटफिट्स को लेकर हैं कंफ्यूज तो आलिया से श्रद्धा तक के कलेक्शन से लें इंस्पिरेशन

किसी शादी में जाना है तो आप आलिया भट्ट के इस पिंक साड़ी लुक को ट्राई कर सकती हैं, एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ मांग टीका और हैवी नेकलेस भी पहना है

यकीन मानिए जब आप इस लुक को रिक्रिएट कर किसी शादी में जाएंगीं तो हर कोई आपको ही मुड-मुड़ कर देखेगा

श्रद्धा कपूर के इस लहंगा लुक को भी आप शादी में ट्राई कर सकती हैं, ये लुक आपको सादगी के साथ खूबसूरत दिखाएगा

शादी के लिए सारा अली खान का ये मल्टीकलर लहंगा भी बेस्ट ऑप्शन है, एक्ट्रेस ने अपने बालों को पोनी के साथ स्टाइल किया है

हाथों में चूड़िया और गले में हार पहन सारा बला की खूबसूरत लग रही हैं, इस लुक को जरूर शादी में ट्राई करें हर कोई आपकी तारीफ करेगा

अगर आप शादी में ग्लैम लुक चाहती हैं तो अनन्या के इस ब्रालेट ब्लाउज के साथ गोल्डन साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

तमन्ना भाटिया का ये पर्पल लंहगा लुक भी शादियों के लिए बेस्ट चॉइस रहेगा, एक्ट्रेस ने अपने इस लहंगे पर बोट नेक और एल्बो लेंथ ब्लाउज के साथ मैचिंग दुपट्टा पेयर किया है

साथ हीं आप एक्ट्रेस की तरह बालों को जूड़े में बांधकर गजरे से स्टाइल कर सकती हैं यकीन मानिए जो भी आपको देखेगा वो तारीफ किए बिना नहीं रूकेगा

तारा सुतारिया के इस प्लंजिंग नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ ऑरेंज लहंगे को भी आप शादी के इस सीजन में ट्राई कर सकती हैं

इसके साथ जब आप मांग टीका लगाकर निकलेंगी तो देखने वालों की नजरें बस आप पर ही थम जाएंगी

Join Channel