For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bollywood Jewellery Trends: सेलेब-इंस्पायर्ड वेडिंग जूलरी, 5 ट्रेंड्स जो आपको देंगे गॉर्जियस लुक

08:09 AM Mar 18, 2025 IST | Anjali Dahiya
bollywood jewellery trends  सेलेब इंस्पायर्ड वेडिंग जूलरी  5 ट्रेंड्स जो आपको देंगे गॉर्जियस लुक

नीता अंबानी ने एमरल्ड जूलरी को हिट कर दिया है, राधिका मर्चेन्ट अंबानी, परिणीति चोपड़ा और कियारा आडवाणी ने भी अपनी शादी पर एमेरल्ड जूलरी सेट ही पहना था

नीता अंबानी के उस एमेरल्ड नेकलेस ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, जिसे उन्होंने अपने बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेन्ट की शादी पर पहना था, इस तरह का एमेरल्ड जूलरी सेट मार्केट में खूब मिल रहा है

टेंपल जूलरी कभी साउथ इंडिया का ट्रेंड हुआ करता था लेकिन अब यह सबको खूब पसंद आ रहा है, अब यह ट्रेडिशनल जूलरी के साथ ट्विस्ट के साथ फैशन ट्रेंड में लौट आया है

कलरफुल बीड्स वाली टेंपल जूलरी किसी भी आउटफिट में मॉडर्न टच ऐड करते हैं, चोकर टेंपल जूलरी वेडिंग आउटफिट्स में रॉयल और मॉडर्न टच ऐड करते हैं

करिश्मा तन्ना ने छोटे बीड्स वाली टेंपल जूलरी अपनी शादी के एक फंक्शन में पहना था, मौनी रॉय ने भी अपनी शादी और अपने गृह प्रवेश समारोह में चोकर टेंपल जूलरी पहना था

वेडिंग जूलरी की बात करें तो स्टेटमेंट मांग टीका ट्रेंड बन चुका है, ये बड़े साइज के मांग टीका खूबसूरत नजर आते हैं और ओवर ऑल लुक को बढ़ाते हैं

आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ अपनी अपनी शादी में इस तरह का स्टेटमेंट मांग टीका पहन चुकी हैं

सारा अली खान ने एक फोटो शूट के दौरान लहंगा के साथ भी इस तरह के मांग टीका को पहना था

आलिया भट्ट, अथिया शेट्टी और नेहा धूपिया ने इस तरह के बोल्ड चोकर सेट को अपनी शादी में पहना था

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेन्ट अंबानी की शादी में जान्हवी कपूर ने भी इसी तरह के बोल्ड चोकर सेट को पहना था जो उन पर काफी सूट कर रहा था

इस तरह का चोकर सेट आपको मार्केट में आसानी से बजट में भी मिल सकता है

शादी की आउटफिट को एक्सरसाइज करने की बात जब आती है तो उसमें लंबे इयररिंग्स का खास महत्व है

ये लंबे इयररिंग्स न सिर्फ आपको खूबसूरत लुक देते हैं बल्कि भीड़ से हटके भी खड़ा करते हैं, एंट्रीकेट डीटेल, जेमस्टोन या स्पार्कलिंग एंबेलिशमेंट वाले लंबी इयररिंग्स इन दोनों ट्रेड में है

Summer Wedding Looks: करिश्मा कपूर के 5 आइवरी लुक्स हैं गर्मियों की शादी के लिए परफेक्ट

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×