India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' ओपनिंग डे पर खास कमाल नहीं दिखा पाई, जानें कलेक्शन

10:08 AM May 11, 2024 IST
Advertisement

राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' 10 मई शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। यह इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म के ट्रेलर ने मेकर्स और फैन्स दोनों की उम्मीदें जगा दी थीं। ट्रेलर रिलीज के साथ ही ऐसा लगने लगा था कि फिल्म थिएटर में कमाल करेगी। फिल्म में एक्टर ने एक दृष्टिबाधित बिजनेसमैन का रोल अदा किया है। नजर डालते है श्रीकांत के ओपनिंग डे के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर.

साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री’ के बाद 10 फिल्में लगातार फ्लॉप रही हैं। अभिनेता राजकुमार राव को अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘श्रीकांत’ से भी कोई खास समर्थन मिलता नहीं दिखाई दे रहा। फिल्म का कलेक्शन रात 10 बजे तक 1.30 करोड़ रुपये ही हो पाया था, हालांकि देर रात इसके कलेक्शन को बदलकर 2.25 करोड़ रुपये किया गया।

श्रीकांत ने ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़

तुषार हीरानंदानी के डायरेक्शन में बनी और राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 2.25 करोड़ रुपये की धीमी शुरुआत की, हालांकि श्रीकांत की संख्या कम है फिर भी मौजूदा बॉक्स ऑफिस हालात को देखते हुए वे ठीक हैं। करीब 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म ‘श्रीकांत’ को अच्छी ओपनिंग के लिए कम से कम आठ करोड़ रुपये का कलेक्शन पहले दिन करना चाहिए था।

एक्टर की सुपर हिट फिल्म

छोटे बजट की फिल्मों से अपना करियर शुरू करने वाले अभिनेता राजकुमार राव अब तक करीब 25 फिल्में कर चुके हैं जिनमें 18 फिल्में फ्लॉप रही हैं उनकी सुपर हिट फिल्म सिर्फ ‘स्त्री’ ही मानी जाती है। हिट फिल्मों में उनकी फिल्म ‘क्वीन’ की गिनती होती है। ‘लव सेक्स और धोखा’, ‘रागिनी एमएमएस’, ‘बरेली की बर्फी’ और ‘न्यूटन’ भी बहुत कम मुनाफा कमा पाने वाली फिल्में रहीं।

Advertisement
Next Article