Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Exclusive: Vikram Bhatt ने बताया क्यों 1920 फ़िल्म है उनके लिए खास,अपने नए प्रोजेक्ट का किया खुलासा

विक्रम भट्ट ने बताया क्यों 1920 फिल्म है उनके दिल के करीब

11:45 AM Mar 16, 2025 IST | Anjali Dahiya

विक्रम भट्ट ने बताया क्यों 1920 फिल्म है उनके दिल के करीब

विक्रम भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म तुमको मेरी कसम को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने पंजाब केसरी डॉट कॉम से खास बातचीत की, हॉरर फिल्मों के लिए मशहूर विक्रम भट्ट अपनी अगली फिल्म को लेकर चर्चा में बना हुए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार उन्होंने डरावनी नहीं बल्कि थ्रिलर और इमोशनल से भरी फिल्म बनाई है

Tumko Meri Kasam फिल्म पर की बात

डॉक्टर अजय मुड़िया की जिंदगी से प्रेरित है, जो इंदिरा IVF के संस्थापक हैं. टीजर में देखा जा सकता है कि कैसे एक परिवार के अंदर रिश्तों के बीच उलझन और पेरेंटहुड के सफर में चुनौतियां आती है. वहीं, फिल्म में प्यार और बलिदान की बात भी दिख रही है. जानकारी के लिए बता दें, इंदिरा IVF भारत की सबसे बड़ी फर्टिलिटी क्लिनिक चेन है. वहीं, टीजर को शेयर करते हुए विक्रम भट्ट ने लिखा कि एक ऐसा प्यार, जिसने इतिहास रच दिया. एक विश्वासघात जो इसे मिटा सकता है.

Advertisement

विक्रम भट्ट आए तो क्या बदल गया?

विक्रम भट्ट की पहली फिल्म 1993 में आई ‘जानम’ थी. इसके बाद उन्होंने ‘फरेब’ और ‘गुलाम’ जैसी फिल्में भी बनाईं. लेकिन उनको नाम और पहचान उनकी हॉरर फिल्मों से मिली. साल 2002 में विक्रम भट्ट ने दो नए चेहरों बिपाशा बसु और डीनो मोरिया के साथ ‘राज’ बनाई. इस फिल्म के गाने कमाल थे और आने वाले कई सालों तक लोगों की जुबान पर चढ़े रहे. लेकिन सबसे खास बात जो थी वो थी इस फिल्म में डर पेश करने का तरीका. इस बार उन्होंने कुछ नया किया था. लोगों को डराने के लिए फिल्म में बड़े नाखूनों और बिगड़े हुए चेहरों वाले भूत नहीं रखा गया था. बल्कि पूरी फिल्म ही ऐसे बनाई गई थी कि उसका हर एक हिस्सा डराता था. फिल्म के कैरेक्टर्स आशुतोष राणा और बिपाशा बसु भी उतना ही डरा रहे थे, जितना कि फिल्म का भूत.

हालांकि, हॉलीवुड में ऐसी फिल्में सालों पहले बनने लगी थीं. लेकिन बॉलीवुड के लिए ये नया था. जहां सिर्फ म्यूजिक, फिल्म की घटनाओं और कहानी से डराया जा रहा हो. फिल्म आई और उस साल की सबसे बड़ी हिट्स में शामिल हो गई.

कौन-कौन सी फिल्में बनाई हैं विक्रम ने

विक्रम ने राज सीरीज की फिल्में बनाईं. इसके अलावा, उन्होंने 1920, हॉन्टेड और शापित जैसी हॉरर फिल्मों के अलावा थ्रिलर फिल्मों में भी हाथ आजमाया है. जैसे हेट स्टोरी सीरीज, मिस्टर एक्स, स्पीड, मर्डर 2 और अनकही. आईएमडीबी में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, विक्रम भट्ट से जुड़ी एक दिलचस्प बात ये भी है कि उनका सरनेम भट्ट जरूर है, लेकिन उनका महेश भट्ट से कोई संबंध नहीं है. हां ये बात अलग है कि उन्होंने महेश भट्ट के प्रोडक्शन तले बनी कई फिल्मों को डायरेक्ट जरूर किया है. विक्रम आने वाले दिनों में ‘ब्लडी इश्क’ दर्शकों के लिए लेकर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है.

Advertisement
Next Article