India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

बेहद खास होगा Raj Kapoor का जन्म शताब्दी वर्ष, पोर्ट्रेट और मेटल प्लेट समेत नीलाम होंगी ये 51 चीजें

12:31 PM Dec 14, 2023 IST
Raj Kapoor
Advertisement

फिल्‍म इंडस्‍ट्री में 'शोमैन' के नाम से मशहूर Raj Kapoor का जन्‍म शताब्‍दी वर्ष बेहद खास होगा. इसकी शुरुआत उनके शानदार बॉलीवुड करियर की यादगार वस्तुओं की पहली नीलामी के साथ होगी. Raj Kapoor का असली नाम सृष्टि नाथ कपूर था, लेकिन उन्‍हें पहचान राज कपूर के नाम से मिली. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता राज कपूर के राज कपूर (14 दिसंबर, 1924 - 2 जून, 1988) ने अपने करियर की शुरुआत फिल्‍म 'इंकलाब' (1935) से एक बाल कलाकार के तौर पर की थी.

14-16 दिसंबर तक चलेगी नीलामी

उन्‍होंने फिल्म उद्योग में बड़ी ऊंचाइयों को छुआ और एक बेहतर अभिनेता, निर्माता और निर्देशक के तौर पर खुद को साबित किया. ब्लैक एंड वाइट के युग से लेकर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए, डेरिवाज एंड इवेस ने 14-16 दिसंबर तक 'सेलिब्रेटिंग द ग्रेटेस्ट शोमैन राज कपूर 100' टाइटल से एक बड़ी ऑनलाइन नीलामी की घोषणा की है.

51 यादगार वस्‍तुओं को किया जाएगा नीलाम

इस बीच उनकी 51 यादगार वस्तुओं को नीलाम किया जाएगा. इसमें ओरिजनल ब्लैक एंड वाइट और कलर फोटोग्राफिक स्टिल्स, शोकार्ड, लॉबी कार्ड, सॉन्ग सिनोप्सिस बुललेट्स, हाफ-शीट या फुल-शीट पोस्टर, बेहद दुर्लभ सेल्फ-ऑटोग्राफ 2 पोर्ट्रेट और मेटल प्लेट शामिल हैं. ये चीजें राज कपूर और 'आरके फिल्म्‍स' की प्रस्तुतियों जैसे 'दिल की रानी' (1947), 'आग' (1948), 'बरसात' और 'अंदाज़' (1949), 'आवारा' (1952), 'आह' (1953), 'श्री 420' (1955), 'अनाड़ी' (1959), 'जिस देश में गंगा बहती है' (1960), 'दिल ही तो है' (1963) से संबंधित हैं.

ये चीजें भी शामिल

इसमें आरके फिल्म्स बैनर की पहली कलर फिल्म 'संगम' (1964), 'तीसरी कसम' (1966), 'मेरा नाम जोकर' (1970) की एकमात्र फोटोग्राफिक स्टिल्स, पोस्टर, लॉबी कार्ड और प्रोमोशनल बुकलेट्स है. पोस्टर में कपूर परिवार की तीन जनरेशन पृथ्वीराज, राज और रणधीर और फिल्म 'कल, आज और कल' (1971) के अन्य टाइटल शामिल हैं. उनके बेटे रणधीर कपूर-बबीता शिवदासानी (1971) की शादी की पांच तस्वीरों का एक दुर्लभ सेट और आरके फिल्म्स के प्रतीक चिन्ह के सोने के सिक्के के साथ चांदी की पॉलिश वाली कांस्य प्लेट को उनके रजत जयंती समारोह (1972) के उपलक्ष्य में वितरित किया जाएगा.

अगला भाग बोल्ड 'बॉबी' (1973), 'दो जासूस' (1975), 'सत्यम शिवम सुंदरम' (1978), 'प्रेम रोग' (1982), 'राम तेरी गंगा मैली' (1985) से है, साथ ही राज कपूर की कुछ प्रमुख एक्ट्रेस जैसे नरगिस, वैजयंतीमाला, मधुबाला आदि के साथ उनकी कई अनदेखी तस्वीरें और उनके, उनके सहयोगियों, करीबियों और प्रियजनों से जुड़ी तमाम सामग्री है. यह 2023 में डेरिवाज एंड इवेस द्वारा आयोजित बॉलीवुड नीलामी की लोकप्रिय सीरीज के ग्रैंड फिनाले को चिह्नित करेगा.

मनोंरजन जगत की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Bollywood Kesari’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article