Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बॉलीवुड के 'गब्बर सिंह' के पास नहीं थे बीवी को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कराने के पैसे, बेटे ने बताई दुःख भरी दास्तान

बॉलीवुड में एक ज़माना था जब विलन की एक एंट्री से दर्शको के दिलो में दहशत आ जाती थी। उस वक़्त विलन की भूमिका निभाने वाले वो एक्टर्स उस किरदार में इतने जिवंत लगते थे की मानो परदे पर नहीं असल ज़िन्दगी में भी उनसे खूंखार इनसान या बदमाश विलन हो नहीं सकता।

11:16 AM May 09, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड में एक ज़माना था जब विलन की एक एंट्री से दर्शको के दिलो में दहशत आ जाती थी। उस वक़्त विलन की भूमिका निभाने वाले वो एक्टर्स उस किरदार में इतने जिवंत लगते थे की मानो परदे पर नहीं असल ज़िन्दगी में भी उनसे खूंखार इनसान या बदमाश विलन हो नहीं सकता।

बॉलीवुड में एक ज़माना था जब विलन की एक एंट्री से दर्शको के दिलो में दहशत आ जाती थी। उस वक़्त विलन की भूमिका निभाने वाले वो एक्टर्स उस किरदार में इतने जिवंत लगते थे की मानो परदे पर नहीं असल ज़िन्दगी में भी उनसे खूंखार इनसान या बदमाश विलन हो नहीं सकता। बच्चा बच्चा जिसे देखकर दहशत खाता था ऐसा था फिल्मो में किसी भी विलन का रुतबा। 80s और 90s का वो ज़माना जिसमें हीरो से ज्यादा लाइमलाइट विलन चुरा कर ले जाता था। आज हम ऐसे ही एक विलन की बात यहाँ करने वाले है। 
Advertisement
गब्बर सिंह का नाम तो हम सबने सुना है। जी हाँ शोले फिल्म का वही खूंखार गब्बर सिंह जिसने ठाकुर के दोनों हाथ काट दिए थे। गब्बर का फिल्म शोले में कहा गया डायलाग “यहाँ से पचास पचास कौस दूर, गांव में रात को जब कोई बच्चा रोटा है, तो उसकी माँ कहती है बेटा सो जा सो जा नहीं तो गब्बर आ जायेगा” आज भी बच्चे बच्चे कि जुबां पर है। न सिर्फ ये बल्कि फिल्म में गब्बर के कई डायलाग आज भी उतने ही फेमस है जितने कि उस ज़माने में थे। 
गब्बर सिंह कि भूमिका निभाने वाले अमजद खान एक कमाल के एक्टर थे। उन्होंने कई फिल्मो में काम किया था लेकिन उन्हें शोहरत हासिल हुई थी फिल्म शोले में निभाए गए गब्बर सिंह के किरदार से। गब्बर सिंह परदे पर जितना खूंखार और ज़ालिम दीखता था उतना ही अमजद खान का स्वाभाव शांत और सरल था। परदे पर निभाए गए किरदार अक्सर ही एक एक्टर कि ज़िन्दगी को बदल कर रख देते है। 
अमजद खान के बेटे शादाब खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब अमजद खान ने फिल्म शोले sign कि थी उसी दिन उनका जन्म हुआ था लेकिन अमजद खान फाइनेंसियल crises से जूझ रहे थे उनके पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वह अपनी पत्नी और अपने जन्मे बच्चे को डिस्चार्ज करा कर घर ले आये। 
इस किस्से को याद करते हुए अमजद के बेटे शादाब खान ने कहा “हां (हंसते हुए), लेकिन उनके पास भुगतान करने के लिए पैसे नहीं थे ताकि मेरी मां (शेहला खान) को उस अस्पताल से छुट्टी मिल सके, जिसमें मैं पैदा हुआ था। वह रोने लगी। मेरे पिताजी अस्पताल में नहीं दिख रहे थे; उन्हें अपना चेहरा दिखाने में शर्म आती थी। (दिवंगत) चेतन आनंद, जिनकी फिल्म हिंदुस्तान की कसम उन्होंने तब की थी, मेरे पिता को एक कोने में अपना सिर पकड़े हुए देखा। चेतन आनंद साहब ने उन्हें 400 रुपए दिए ताकि मैं और मेरी मां घर आ सकें।”
अमजद खान कि फिल्मो कि गयी यूँ तो हर किरदार को लोग आज तक याद करते है लेकिन फिल्म शोले में उनके किरदार को वह अपनी अदाकारी से अमर गए। अमजद खान एक बेहतरीन एक्टर और आला इंसान थे। उनके बेटे शादाब खान भी एक एक्टर है वो आखिरी बार फिल्म स्केम 1992 में नज़र आये थे। 
Advertisement
Next Article