टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी, अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग, 180 यात्री थे सवार

03:05 PM Dec 04, 2025 IST | Shivangi Shandilya
Bomb Threat Indigo Airline

Bomb Threat Indigo Airline: अधिकारियों ने बताया कि बम की धमकी के कारण गुरुवार को सऊदी अरब के मदीना से हैदराबाद आ रही इंडिगो की फ़्लाइट को अहमदाबाद डायवर्ट करना पड़ा। फ़्लाइट 6E58, जिसमें 180 यात्री और छह क्रू मेंबर थे, दोपहर करीब 12.30 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरी। जब इंडिगो को ईमेल से बम की धमकी मिली, तब फ़्लाइट हवा में थी। क्योंकि अहमदाबाद सबसे पास का एयरपोर्ट था, इसलिए अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर फ़्लाइट को वहीं डायवर्ट कर दिया।

Advertisement

Ahemdabad Emergency Flight Landing: लैंडिंग के बाद पूरी जांच की गई

Bomb Threat Indigo Airline

लैंडिंग के बाद, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फ़ोर्स (CISF) के जवानों ने लोकल पुलिस और बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड के साथ मिलकर एयरक्राफ़्ट की पूरी जांच की, लेकिन उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। Flightradar24 की जानकारी के मुताबिक, एयरबस A320 नाम की यह फ़्लाइट सुबह 5.29 बजे मदीना के प्रिंस मोहम्मद बिन अब्दुलअज़ीज़ एयरपोर्ट से उड़ी थी, जबकि इसका तय समय सुबह 2.10 बजे निकलना था। इसके हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दोपहर करीब 12.30 बजे लैंड करने की उम्मीद थी।

Bomb Threat Indigo Airline: आज बड़े पैमाने पर कैंसिल है इंडिगो की फ़्लाइट्स

यह घटना हैदराबाद समेत अलग-अलग एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ़्लाइट्स के बड़े पैमाने पर कैंसिल होने के बीच हुई। मदीना-हैदराबाद फ़्लाइट का डायवर्जन तीन दिनों में दूसरी ऐसी घटना है। 2 दिसंबर को, हैदराबाद एयरपोर्ट पर अधिकारियों को बम की धमकी मिलने के बाद कुवैत से हैदराबाद जा रही इंडिगो की एक फ़्लाइट को मुंबई डायवर्ट कर दिया गया था। राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टमर सपोर्ट पर धमकी का मैसेज मिलने के बाद फ़्लाइट 6E-1234 को हवा में ही डायवर्ट कर दिया गया था। 235 यात्रियों वाली फ़्लाइट को इमरजेंसी डायवर्जन के लिए मजबूर किया गया, लेकिन यह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) पर सुरक्षित रूप से लैंड कर गई।

Indigo Airline Threat News: इससे पहले भी मिल चुकी है धमकी

Bomb Threat Indigo Airline

लैंडिंग के बाद, इमरजेंसी प्रोसीजर के तहत एयरक्राफ्ट को एक अलग बे में ले जाया गया। सेंट्रल CISF के जवानों ने बम डिस्पोजल स्क्वॉड की मदद से पूरी जांच की। सभी पैसेंजर और क्रू सेफ थे। 23 नवंबर को, हैदराबाद एयरपोर्ट पर बम की धमकी मिलने के बाद बहरीन से हैदराबाद जा रही गल्फ एयर की एक फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट कर दिया गया। 154 पैसेंजर वाली फ्लाइट GF274 को हैदराबाद एयरपोर्ट पर एक ईमेल मिलने के बाद मुंबई एयरपोर्ट डायवर्ट कर दिया गया कि एयरक्राफ्ट में बम रखा गया है। पूरी सिक्योरिटी जांच के बाद, बम की धमकी एक अफवाह निकली। बाद में फ्लाइट मुंबई से टेक ऑफ हुई और हैदराबाद एयरपोर्ट पर लैंड हुई।

यह भी पढ़ें: 23 साल में शादी 60 में तलाक, दो-दो बेटियां…एक नहीं कई लड़कियों के क्रश; कुछ ऐसी है प्रेसिडेंट पुतिन की लव लाइफ

Advertisement
Next Article