Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Border 2 First Look Unveiled: Varun Dhawan का 'बार्डर 2' से फर्स्ट लुक आया सामने, फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है फैंस

11:28 AM Nov 05, 2025 IST | Anjali Dahiya
Border 2 First Look Unveiled( Source: Social Media)

Border 2 First Look Unveiled: आख़िरकार इंतज़ार खत्म हुआ! बॉर्डर 2 के निर्माताओं ने आज अपनी अपकमिंग वॉर ड्रामा फ़िल्म से Varun Dhawan का पहला लुक जारी करके बॉर्डर 2 की आधिकारिक शुरुआत कर दी है। 23 जनवरी, 2026 को रिलीज़ होने वाली यह फ़िल्म न केवल सनी देओल की अपनी सबसे फेमस फ्रैंचाइज़ी में वापसी का इतंज़ार है, बल्कि वरुण के नेतृत्व में नायकों की एक नई पीढ़ी को भी पेश करती है।

बॉर्डर 2 फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को लेकर आए दिन अपडेट सामने आते रहते हैं। आज इस फिल्म से वरुण धवन का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। जिसमें वो गुस्से में दुश्मनों से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

Border 2: वरुण के बाद इन स्टार्स का फर्स्ट लुक आएगा

Advertisement
Border 2 First Look Unveiled( Source: Social Media)

ये फिल्म पैन इंडिया ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है और इस महीने से मेकर्स प्रमोशनल कैंपेन के पहले चरण की शुरुआत करने वाले हैं। सबसे पहले Varun Dhawan का फर्स्ट लुक जारी किया गया। उसके बाद सनी देओल, अहान शेट्टी और दिलजीत के लुक से भी पर्दा उठेगा। ये फिल्म अगले साल रिपब्लिक डे से तीन दिन पहले 23 जनवरी को रिलीज होने वाली है।

‘Border 2’ की स्टार कास्ट

Border 2 First Look Unveiled( Source: Social Media)

बॉर्डर 2’ साल 2026 की सबसे बड़ी फिल्मों से एक है। जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता ने इस फिल्म की कहानी लिखी है। अनुराग सिंह ने इस फिल्म के डायरेक्शन की कमान संभाली है। सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ के अलावा सोनम बाजवा, मेधा राणा और मोना सिंह भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।

भुषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। साल 1997 में ‘बॉर्डर’ रिलीज हुई थी। अब 28 सालों के बाद मेकर्स इसका दूसरा पार्ट ला रहे हैं। देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा कमाल दिखाती है। पिछला पार्ट ब्लॉकबस्टर था। उस पार्ट को जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था। उसमें सनी देओल के अलावा सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना और जैकी श्रॉफ जैसे स्टार्स भी दिखे थे।

Also Read: Ra.One Sequel: 60वें जन्मदिन Shah Rukh Khan ने नयी फिल्म के सीक्वल का दिया बड़ा हिंट, फिर सुपरहीरो बनेंगे एक्टर?

Advertisement
Next Article