Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपडेट्स: रोहित जल्द ऑस्ट्रेलिया रवाना, शमी को घरेलू क्रिकेट खेलने का आदेश

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: रोहित का ऑस्ट्रेलिया दौरा तय, शमी घरेलू क्रिकेट में व्यस्त

03:43 AM Nov 18, 2024 IST | Ravi Mishra

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: रोहित का ऑस्ट्रेलिया दौरा तय, शमी घरेलू क्रिकेट में व्यस्त

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे बड़ी राइवलरी शुरु होने वाली है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से शुरु होने वाली है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और सीरीज की तैयारी में जुट चुकी है। WTC Final में पहुंचने के लिहाज से भारत के लिए ये सीरीज जीतने बेहद जरुरी है। पिछले 10 साल से BGT में ऑस्ट्रेलिया, भारत को हराने में नाकाम साबित हुई है। इस बार ऑस्ट्रेलिया भारत को हराने के लिए पूरी कोशिश करेगा। भारतीय कैंप से बात करें तो काफी सारे अपडेट्स आ रहे है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में दूसरी बार पिता बने है। उन्होंने पहले ही भारतीय टीम के साथ पहले मैच के लिए उपलब्ध न होने की बात कही थी। अब कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा पहले टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएंगे। लेकिन किस तारीख को? यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

Advertisement

मोहम्मद शमी को लेकर टीम मैनेजमेंट कोई भी जल्दबाजी करने के मूड में नहीं है। शमी को अभी डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने को कहा गया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शमी के शामिल होने की उम्मीद है। शमी को कुछ और रणजी ट्रॉफी के भी मैच खेलने को कहा गया है। बता दें कि शमी ने क्रिकेट फील्ड पर वापसी कर ली है। बंगाल के तरफ से खेलते हुए मध्य प्रदेश के खिलाफ शमी ने 7 विकेट लिए थे।

देवदत्त पडिक्कल भारत के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेल सकते है। पडिक्कल INDIA A के स्कवाड का हिस्सा थे। INDIA A की टीम से पडिक्कल को ऑस्ट्रेलिया में रोका गया है। भारतीय टीम में शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद पडिक्कल को टीम में बैकअप के तौर पर शामिल करने की बात कही जा रही है। पडिक्कल पहले टेस्ट में भारतीय टीम के तरफ से 3 नंबर पर खेलते हुए दिख सकते है।

Advertisement
Next Article