For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

लखनऊ में CM योगी से मिले गेंदबाज मोहम्मद शमी, मुलाकात को लेकर कही ये बात

मोहम्मद शमी ने CM योगी से की खास मुलाकात, IPL पर चर्चा

02:23 AM May 19, 2025 IST | Juhi Singh

मोहम्मद शमी ने CM योगी से की खास मुलाकात, IPL पर चर्चा

लखनऊ में cm योगी से मिले गेंदबाज मोहम्मद शमी  मुलाकात को लेकर कही ये बात

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आज यानी सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित आवास पर मुलाकात की. सीएम योगी ने यह जानकारी अपने x पर साझा की और इसे शिष्टाचार भेंट बताया तो वहीं मुहम्मद शमी ने अपने x पर कुछ तस्वीरें साझा की और कहा कि उनकी मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात बहुत अच्छी रही. उन्होंने यह भी कहा कि वह भी उत्तर प्रदेश के उज्जवल भविष्य की दिशा में इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं. हम साथ मिलकर प्रदेश की तरक्की को वास्तविकता में बदल सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें मोहम्मद शमी इस समय आईपीएल खेल रहे हैं. वह सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं और उनकी टीम आईपीएल का एक मैच खेलने के लिए लखनऊ आई हुई है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद का आज जो मुकाबला होगा बेहद अहम मुकाबला होगा। क्योंकी लखनऊ सुपरजायंट्स पॉइंट्स टेबल में बढ़त बनाने की कोशिश करेगी तो वहीं सनराइज़र्स हैदराबाद यह मुकाबला सम्मना के लिए खेलेगी।

बता दें मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर फोटो साझा करते हुए साथ में कैप्शन लिखा, “भारतीय क्रिकेट टीम के प्रख्यात गेंदबाज मोहम्मद शमी से आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट हुई.”

वहीं आईपीएल के अहम मुकाबले से पहले लखनऊ पहुंचे मोहम्मद शमी ने सीएम योगी से मुलाकात की और X पर फोटो शेयर करते हुए कहा, “आज मुझे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का गौरवशाली अवसर मिला. हमारी बातचीत दृष्टि, नेतृत्व और राज्य के लिए परिवर्तनकारी संभावनाओं पर केंद्रित थी. उन्होंने कहा कि सीएम ने राज्य के विकास के लिए एक शानदार रोडमैप भी बताया जिसमें सतत विकास और सामाजिक प्रगति पर जोर दिया गया. समुदायों को सशक्त बनाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता गहराई से गूंजती है, जो हम सभी को सकारात्मक बदलाव में योगदान देने के लिए प्रेरित भी करती है. शमी ने यह भी कहा, “हमारे समाज की बेहतरी के लिए इस तरह के समर्पण को देखना काफी आश्वस्त करने वाला है, और मैं उत्तर प्रदेश के उज्जवल भविष्य की दिशा में इस सहयोगात्मक यात्रा का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं. उम्मीद है कि हम साथ मिलकर, इस दृष्टि को वास्तविकता में बदल सकते हैं.”

Advertisement
Advertisement
Author Image

Juhi Singh

View all posts

Advertisement
×