Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

चंडीगढ़ में पेड़ से लटके मिले लड़का-लड़की, इलाके में मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस को शक है कि युवक-युवती की हत्या की गई है। पुलिस ने दोनों के शवों की पहचान परिवार को बुलाकर कर ली है। दोनों ही सारंगपुर के रहने वाले थे। हालांकि मौत की असल वजह क्या है, इस राज़ पर से पर्दा तब उठेगा जब पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आएगी

10:48 AM Dec 18, 2022 IST | Desk Team

पुलिस को शक है कि युवक-युवती की हत्या की गई है। पुलिस ने दोनों के शवों की पहचान परिवार को बुलाकर कर ली है। दोनों ही सारंगपुर के रहने वाले थे। हालांकि मौत की असल वजह क्या है, इस राज़ पर से पर्दा तब उठेगा जब पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आएगी

चंडीगढ़ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सारंगपुर के बॉटनिकल गार्डन के सामने एक जंगली क्षेत्र में पेड़ से लटकती हुई एक युवक और युवती की लाश मिली, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई। इस घटना का पता तब चला जब एक राहगीर ने दोनों को पेड़ से लटके देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए हॉस्पिटल भिजवा दिया। इस घटना से इलाके के लोगों में खौफ का पसर गया है। हर किसी के ज़हन में यह बात चल रही है कि आखिर इतनी बर्बरता किसने दिखाई और क्यों?
Advertisement
सुसाइड का मामला है या फिर हत्या 
पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि यह सुसाइड का मामला है या फिर हत्या का। पुलिस को शक है कि युवक-युवती की हत्या की गई है। पुलिस ने दोनों के शवों की पहचान परिवार को बुलाकर कर ली है। दोनों ही सारंगपुर के रहने वाले थे। हालांकि मौत की असल वजह क्या है, इस राज़ पर से पर्दा तब उठेगा जब पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आएगी। पुलिस का मानना है कि कहीं न कहीं यह प्रेम प्रसंग के चलते ऑनर किलिंग का मामला हो सकता है।
युवक पर युवती को भगाने का आरोप
कहा यह भी जा रहा है कि युवक शादीशुदा था और लगातार युवती के संपर्क में बना हुआ था। युवक पेंटर का काम किया करता था और युवती एक प्राइवेट जॉब करती थी। युवक पर युवती को भगाने को लेकर पुलिस एफआईआर भी दर्ज है। दोनों मृतकों के परिजनों ने शवों की पहचान की। घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी गुरमुख सिंह ने बताया कि बॉटनिकल गार्डन के सामने जंगली क्षेत्र में एक युवक और युवती की लाश लटकने की जानकारी मिली थी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घटना के पीछे किसका हाथ है और किस वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया है। 
दोनों चार दिन से थे लापता
मृतकों के परिजनों से संपर्क करने पर पुलिस को मालूम चला कि दोनों चार दिन पहले लापता हो गए थे। हालांकि दोनों परिवारों की ओर से पुलिस में इसको लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी। बता दें कि चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग हिस्सों में 4 लोगों ने आत्महत्या कर ली। इनमें सबसे चौंकाने वाली घटना यही रही कि सारंगपुर के बॉटनिकल गार्डन के सामने 22 साल का एक युवक और लगभग 18 साल की एक लड़की पेड़ से लटके मिले।
Advertisement
Next Article