W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Brahmastra OTT Release: कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी ब्रह्मास्त्र...?

लेकिन कुछ ऐसे लोग भी है जो फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। तो चलिए जानते है फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर कब रिलीज हो रही है।

10:52 AM Sep 12, 2022 IST | Desk Team

लेकिन कुछ ऐसे लोग भी है जो फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। तो चलिए जानते है फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर कब रिलीज हो रही है।

brahmastra ott release  कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी ब्रह्मास्त्र
Advertisement

ब्रह्मास्त्र ने बड़े पर्दे
पर धमाल मचाया हुआ है। फिल्म की रिलीज से बॉलीवुड का सुखा खत्म हो गया है ऐसा कहा
जाए तो कुछ भी गलत नहीं होगा। फिल्म का हर शो
हाउसफुल जा रहा है। ये फिल्म तीन दिन में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।
फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। जिसे देखकर कहा जा सकता है कि कुछ
ही दिनों में ये फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी
है जो फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। तो चलिए जानते है फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर कब रिलीज हो रही है।

Brahmastra' releases on Sept 9: Here's how much was spent on this  big-budget Ranbir-Alia film - BusinessToday

कोविड के चलते लॉकडाउन
की वजह से बॉलीवुड की कई बड़ी बजट की फिल्में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई। कुछ लोगों
को घर पर आराम से चाय चुस्की के साथ फिल्म देखने की आदत सी हो गई है। अब ये ओटीटी
फैंस फिल्म ब्रह्मास्त्र के ओटीटी रिलीज के लिए बेताब है।

Brahmastra' Is Reportedly The Most Expensive Hindi Movie Ever; Ranbir  Kapoor Starrer Made On THIS Whopping Budget - Entertainment

आपको बता दें कि फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर
अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स
की मानें, तो ब्रह्मास्त्र को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर
रिलीज किया जाएगा। हालांकि अभी तक
इस मामले में कोई कन्फर्मेशन नहीं
आया हैमाना जा रहा है कि क्योंकि पहले ही दिन से
डिज्नी ब्रह्मास्त्र का मूवी कैम्पेन पार्टनर है तो ओटीटी के राइट्स भी उसे ही
बेचे गए हैं

Brahmastra review: 'Brahmastra' verdict: Twitterati lauds Ranbir Kapoor and  Alia Bhatt-starrer, calls it a 'visual classic' - The Economic Times

वहीं, ब्रह्मास्त्र धर्मा
प्रोड्क्शन की फिल्म है इसलिए उम्मीद ये भी की जा रही है कि फिल्म की राइट्स
अमेजन को भी मिल सकती है। बता दें कि धर्मा फिल्म्स का अमेजन
के साथ डील है,
जिसके तहत उनकी हर मूवी अमेजन पर ही रिलीज होती है। लेकिन फिलहाल इस बात को साफतौर पर कहना बहुत
ही मुश्किल है।

Disney+ Hotstar Becomes Villain While Amazon Prime Video Is Silent!

लेकिन
फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर एक बात कंफर्म कहा जा सकता है कि ब्रह्मास्त्र के
राइट्स को बहुत बड़े अमाउंट में बेचा जाएगा। ऐसा अनुमान इसलिए लगाया जा रहा है
क्योंकि फिल्म की बजट लगभग 400 करोड़ के आसपास की है। इसके साथ ही फिल्म बड़े
पर्दे पर अच्छी कमाई भी कर रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म को इसी साल
अक्टूबर में ओटीटी पर रिलीज किया जाएगाहालांकि
मेकर्स ने अभी तक इस बात पर कोई मुहर नहीं लगाई है

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×