For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

शाखाएं शुरू ... अपनी सेहत की जिम्मेदारी आपकी

पहली सितम्बर से शाखाएं शुरू कर दी हैं क्योंकि सबके फोन आ रहे थे कि घर बैठे-बैठे बोर हो रहे हैं

06:06 AM Sep 07, 2022 IST | Kiran Chopra

पहली सितम्बर से शाखाएं शुरू कर दी हैं क्योंकि सबके फोन आ रहे थे कि घर बैठे-बैठे बोर हो रहे हैं

शाखाएं शुरू     अपनी सेहत की जिम्मेदारी  आपकी
पहली सितम्बर से शाखाएं शुरू कर दी हैं क्योंकि सबके फोन आ रहे थे कि घर बैठे-बैठे बोर हो रहे हैं। अगर आपने शाखाएं न खोलीं तो डिप्रेशन हो जाएगा और ग्रीन पार्क, माडल टाउन, फरीदाबाद ने तो चुपके-चुपके एक-आधी मीटिंग भी कर ली, क्योंकि ब्रांच हैड भी क्या करें जब उनके सदस्य उनको आकर बोलें कि अगर आप हमें नहीं बुलाएंगे तो हमें डिप्रेशन हो जाएगा। क्योंकि सभी सदस्य अपनी ब्रांच हैड से बहुत अटैच हैं। ब्रांच हैड भी पूरी निष्ठा, लग्न के साथ काम करते हैं और अपने सदस्यों को खुश रखने की कोशिश करते हैं। हां एक बात है आप सबके कहने पर शाखाएं तो खुल गईं परन्तु अब आपकी सेहत की जिम्मेदारी आपकी अपनी है। आप अपनी सेहत देखकर आएं, मास्क पहनकर आएं, एक-दूसरे से थोड़ी दूरी बनाकर रखें, हाथ साफ रखें, सैनेटाइज इस्तेमाल  करें। अगर किसी को खांसी, जुकाम या हल्का बुखार है तो वह मीटिंग में न जाएं क्योंकि अब हम सबको कोरोना के साथ जीना सीखना होगा। वैसे तो हम सबने कोरोना को मिल कर मात दी है। हम डरे नहीं,  उसका डट कर मुकाबला किया है। कोरोना में हमने बढ़चढ़ कर आनलाइन प्रोग्राम किये। ईनाम जीते, नई-नई बातें सीखीं। यही नहीं केवल भारत में नहीं पूरे वल्र्ड में छा गए हैं।
Advertisement
एक बहुत महत्वपूर्ण बात है कि इस बार हम 1 अक्तूबर को अपनी-अपनी ब्रांच में सीनियर सिटीजन दिवस मनाएंगे क्योंकि अभी बड़ा फंक्शन करना सेफ नहीं लग रहा तो   सभी ब्रांच अपनी-अपनी तैयारी करेंगे क्योंकि इस साल 19 साल पूरे कर रहे हैं। अगले साल हम 20 साल पूरे करेंगे और भगवान से प्रार्थना करती हूं अगले साल हम बहुुत बड़ा प्रोग्राम करेंगे, तब तक आपको सबको अपनी सेहत ठीक रखनी है, खुश रहना है और पूरे जोश और होश में रहना है।
हमें इस बात का बेहद दुख है कि कोरोना में बहुत से सदस्य चले गए हैं। उनके परिवारों के साथ हमारी सबकी बहुत सहानुभूति है, परन्तु हम सब जानते हैं कि जीवन-मरण किसी के हाथ में नहीं है। अभी यह बता दूं कि हमारा एक भी सदस्य जाता है तो हमें बहुत दुख और पीड़ा होती है और हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति होती है, क्योंकि हमारे एक-एक सदस्य का जीवन हम सबके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। हमने नई सदस्यता भी शुरू कर दी है। मैम्बरशिप नि:शुल्क है। आपने अपनी दो फोटो एक आईडी प्रूफ, फोन नम्बर देना है। बस आप सबको मिलने का बहुत बेसब्री से इंतजार रहेगा। द्य
Advertisement
Advertisement
Author Image

Kiran Chopra

View all posts

Advertisement
×