INDvsSL: बायो बबल तोड़ कोहली से मिलने मैदान में पहुंचे उनके तीन फैन, सिक्योरिटी को भी खूब छकाया
भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरू में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली के फैंस इस बबल को पार कर मैदान में घुस गए और विराट कोहली के साथ फोटो खिंचाने लगे।
देशभर में अब कोरोना का खतरा कम चूका है खेल के मैदान में फैंस को भी एंट्री मिलने लग गयी हैं लेकिन अभी भी खिलाड़ी बायो-बबल में ही रहते हैं, जिसमें किसी भी तरह के बाहरी संपर्क की गुंजाईश नहीं होती। इसके बावूजद भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरू में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली के फैंस इस बबल को पार कर मैदान में घुस गए और विराट कोहली के साथ फोटो खिंचाने लगे। फोटो खिंचाने के बाद मैदान में उन तीन फैंस और सुरक्षाकर्मियों के बीच चूहे-बिल्ली जैसा भाग-दौड़ का खेल शुरू हो गया।
बेंगलुरू में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन के आखिरी मिनटों में ये घटना हुई। दरअसल IPL की शुरुआत से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा विराट कोहली के लिए बेंगलुरू और चिन्नास्वामी स्टेडियम दूसरे घर जैसा है और यहां के फैंस का उनके साथ खास लगाव है। ऐसे में अपने स्टार खिलाड़ी को करीब से देखने का मौका पाकर तीन फैन मैदान पर घुस आए और खिलाड़ियों की तरफ दौड़ने लगे।
सुरक्षा में इस चूक ने वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों के होश उड़ा दिए और उसके बाद कई कर्मचारी मैदान पर उन तीनों को लपकने के लिए दौ़ड़ पड़े। कुछ देर तक सुरक्षाकर्मियों को छकाने के बाद तीनों फैंस आखिर हत्थे चढ़ ही गए और उन्हें नियंत्रित करने में सफला मिली। आपको बता दें इस तरह की घटना मोहाली टेस्ट के दौरान भी हुई थी।