W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार पर लगी ब्रेक, 2 मार्च के बाद पहली बार नए मामलों में आयी बड़ी गिरावट

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 28438 नये मामले सामने आये जो सोमवार के नये मामलों की अपेक्षा 1,822 कम है जबकि प्रदेश में संक्रमण के कारण 679 लोगों की मौत हो गयी ।

10:57 PM May 18, 2021 IST | Ujjwal Jain

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 28438 नये मामले सामने आये जो सोमवार के नये मामलों की अपेक्षा 1,822 कम है जबकि प्रदेश में संक्रमण के कारण 679 लोगों की मौत हो गयी ।

महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार पर लगी ब्रेक  2 मार्च के बाद पहली बार नए मामलों में आयी बड़ी गिरावट
Advertisement
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 28438 नये मामले सामने आये जो सोमवार के नये मामलों की अपेक्षा 1,822 कम है जबकि प्रदेश में संक्रमण के कारण 679 लोगों की मौत हो गयी । स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 54,33,506 हो गयी है और 83,777 लोगों की मौत हो चुकी है।
Advertisement
विभाग के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में सोमवार को संक्रमण के 26616 नये मामले सामने आये थे जबकि 516 लोगों की मौत हो गयी थी । इसके अनुसार 679 मौत में से 422 की मौत पिछले 48 घंटों में जबकि 257 लोगों की मौत ​पिछले हफ्ते हुयी । पिछले हफ्ते से पहले हुयी कुछ मौत का आंकड़ा भी इसमें जोड़ा गया है । सोमवार को प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 82486 था जो अब बढ़ कर 83,777 पर पहुंच गयी है।
Advertisement
कोविड से मरने वाले आंकड़ों पर राज्य सरकार की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आयी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, प्रदेश में मंगलवार को 52,898 संक्रमित संक्रमण मुक्त हुये हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या प्रदेश में बढ़ कर 49,27,480 पर पहुंच चुका है. इसके अनुसार प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 4,19,727 है ।
Advertisement
महाराष्ट्र में संक्रमण मुक्त होने की दर अब 90.69 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.54 प्रतिशत है और संक्रमण दर लगातार 17.2 प्रतिशत पर बना हुआ है। इसमें कहा गया है कि मुंबई शहर में 961 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 6,90,023 हो चुकी है जबकि 44 लोगों की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा 14,316 पर पहुंच गया है।
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
Advertisement
×