'मेरा ब्रेकअप हुआ है सर मुझे कुछ दिन की छुट्टी चाहिए... लड़की के मेल पर ऐसा रहा बॉस का रिएक्शन, तेजी से वायरल हो रही पोस्ट
Breakup Leave Viral Story: देश दुनिया आए दिन कई तरह की वायरल स्टोरी सामने आती है। जिसमें से कुछ ऐसी होती हैं, जो लोगों का चकरा दे। वहीं कुछ स्टोरी ऐसी होती हैं, जिससे लोगों की हंसी ही न रुके। इस बीच गुड़गांव के एक बिजनेसमैन की पोस्ट ने लोगों के बीच अजब सी बहस को जन्म देने का काम किया है। उन्होंने अपने इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया, जिसने आज-कल के बदलते ऑफिस कल्चर का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है।
Breakup Leave Viral Story: वायरल हो रही पोस्ट
बिजनेसमैन ने अपने पोस्ट में एक कर्मचारी द्वारा भेजे गए छुट्टी के मेल का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया जिसमें लिखा था, “हाल ही में मेरा ब्रेकअप हुआ है और मैं काम पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रही हूं। मुझे कुछ दिन का समय चाहिए… मैं आज घर से काम कर रही हूं, इसलिए 28 से 8 तारीख तक छुट्टी लेना चाहती हूँ।”
Breakup Leave Request:'Gen Z अब कुछ नहीं छुपाता है'
जसवीर ने पोस्ट में आगे बताया कि उन्हें यह ई-मेल मिला था और उन्होंने खुशी-खुशी यह स्वीकार किया कि आज की युवा पीढ़ी, यानी Generation Z, अपने भावनात्मक-मानसिक हालात को अब खोलकर कहने लगी है। उनका कहना था, 'Gen Z अब कुछ भी छुपाता नहीं है।' यह एक संकेत है कि ऑफिस में अब सिर्फ काम ही नहीं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य, भावनाएं और अस्थिर समय पर सहायता मांगने का माहौल भी बनने लगा है।
Employee Breakup Email: पोस्ट पर आए मिले-जुले कमेंट्स
इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स आए। कई लोगों ने उस कर्मचारी की ईमानदारी की तारीफ की क्योंकि उसने बिना झिझक अपने दिल की बात कही। साथ ही, जसवीर के फैसले की भी खूब तारीफ हुई, उन्होंने तुरंत छुट्टी मंजूर कर दी। कुछ कमेंट्स में यह बात खास रूप से सामने आई कि ऑफिस कल्चर बदल रहा है, अब दिखावा कम और वास्तविकता ज्यादा है। मानसिक स्वास्थ्य व व्यक्तिगत परिस्थितियों को समझने-समझाने वाला रवैया बढ़ रहा है। एक बंद दरवाजे में छुपी समस्या के बजाय खुलकर बात करना स्वागत योग्य है।
वहीं पोस्ट पर कई मजेदार कमेंट्स भी देखने को मिले, जैसे, 'अगर वजह न बताई जाए तो भी ठीक है।' वहीं कुछ ने कहा कि कुछ लोग शादी के लिए भी इतनी छुट्टियां नहीं लेते।' इस पर जसवीर ने हंसते हुए जवाब दिया, 'लेकिन मेरा मानना है कि ब्रेकअप के लिए शादी से ज़्यादा छुट्टियां चाहिए होती हैं।'
यह भी पढ़ें: Jaguar Rescue Viral Video: पानी में जैगुआर को डूबता देख सेना ने दिखाई बहादुरी, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान