Bridesmaid Outfits Idea: बेस्टफ्रेंड की शादी में लगाना है पटोला, तो बॉलीवुड एक्ट्रेस से लें इंस्पिरेशन, नहीं हटेंगी किसी की भी नज़र
Bridesmaid Outfits Idea: जिस तरह से शादी का दिन दुल्हन के लिए खास होता है, ठीक उसी तरह से ये दिन दुल्हन की सहेलियों और बहनों के लिए भी बेहद अहम होता है। इसके लिए हर लड़की महीनों-महीनों पहले से ही अपने लिए आउटफिट का चयन करती है। आउटफिट से लेकर वो चाहती हैं कि उनकी ज्वेलरी और मेकअप भी सबसे अलग और हटकर दिखे।
इस दिन दुल्हन की सहेलियां और बहनें ब्राइड्समेड का किरदार निभाती है। ऐसे में यदि आप के घर में भी लड़की की शादी है और आप खूबसूरत ब्राइड्समेड बनकर जलवा बिखेरना चाहती हैं, तो हम आपको उसके लिए कुछ आउटफिट दिखाने जा रहे हैं। इस तरह के ट्रेंडी आउटफिट कैरी करके आप शादी में अपना जलवा बिखेर सकती हैं।
Bridesmaid Outfits Idea
1. Avneet Kaur

बेज कलर के लहंगे में अवनीत कहर ढा रही हैं। इसे एक्ट्रेस ने डीपनेक ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया था। हैवी ग्रीन ईयररिंग्स और मांग टीका पहन अवनीत कौर ने अपने लुक में चार चांद लगाए। मिनिमल मेकअप और खुले बालों के साथ अवनीत कौर ने अपने लुक को फाइनल टच दिया है। इस लुक में वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
2. Raashii Khanna

3. Suhana Khan

4. Rashmika Mandanna

शादी में अगर साड़ी पहनने का प्लान कर रही हैं तो रश्मिका का ये लुक रीक्रिएट किया जा सकता है, एक्ट्रेस गोल्डन एम्ब्रॉयडरी साड़ी में फ्लॉलेस लुक में नजर आ रही हैं। डायमंड शेप नेकलाइन कट स्लीव ब्लाउज, बैक में ट्विग फ्लैप और साथ में हार्ट शेप की मैचिंग पोटली पर्स के साथ उनका ये लुक वेडिंग परफेक्ट है।
5. Ayesha Khan

शरारा सेट आजकल फैशन में है और यह आपको एक ट्रेंडी, स्टाइलिश और आरामदायक लुक देता है। शरारा सेट एक अच्छा विकल्प है यदि आप शादी के दिन ज्यादा ढीला और आरामदायक पहनना चाहती हैं। कढ़ाई वाला शरारा, सीक्विन वर्क टॉप और दुपट्टे के साथ पहनें।