बृजभूषण शरण सिंह ने जमकर की अखिलेश यादव की तारीफ, बोले- वो धर्म विरोधी नहीं...
Brij Bhushan Sharan Singh: संत कबीर नगर जिले के मगहर में रविवार को पूर्व भाजपा सांसद स्वर्गीय शरद त्रिपाठी की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वरिष्ठ भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह खास तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में बृजभूषण शरण सिंह ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की जमकर तारीफ की।
'धर्म विरोधी नहीं हैं अखिलेश'
बृजभूषण शरण सिंह ने अखिलेश यादव की तरीफ करते हुए कहा कि अखिलेश यादव धर्म के खिलाफ नहीं हैं। वह श्रीकृष्ण के वंशज हैं और उन्होंने हाल ही में भव्य मंदिर बनवाया है। बृजभूषण कहा कि "अखिलेश यादव धार्मिक व्यक्ति हैं। उनके पिता मुलायम सिंह यादव हनुमान जी की स्तुति करते थे, वे श्रीकृष्ण के वंशज हैं। अखिलेश यादव ने हाल ही में बहुत सुंदर मंदिर बनवाया था, वे श्रीकृष्ण के वंशज हैं।"
पूर्व सांसद पूर्व सांसद ने आगे कहा, "अखिलेश यादव मजबूरी में धर्म का विरोध करते हैं, वे धर्म के खिलाफ नहीं हैं, मजबूरी उन्हें ऐसा करने पर मजबूर कर रही है।" आपको बता दें कि संत कबीर नगर में पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी की चौथी पुण्यतिथि पर पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह बतौर अतिथि आए थे।
कथा वाचक की पिटाई गलत- बृजभूषण शरण सिंह
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने इटावा कथा वाचक मारपीट मामले में कहा है कि इटावा में कथा वाचक की पिटाई बहुत गलत है। पूर्व सांसद ने यह भी कहा कि कथा कहने का अधिकार सभी को है। शूद्र होने के आधार पर कथा वाचकों की आलोचना करने वालों को वेद व्यास और विदुर की जीवनी पढ़नी चाहिए, लेकिन उसके बाद जिस तरह से जातिगत राजनीति हो रही है, उसमें जाति विशेष को अपमानित करने का काम नहीं होना चाहिए।
ये भी पढ़ेंः- हीरे, माणिक और पन्ना से जड़े झूले पर झूलेंगे रामलला, कीमत जानकर होश उड़ जाएंगे