'वोट चोरी के आरोप लगाकर कांग्रेस गर्थ में जा रही, जब तक राहुल गांधी हैं, कांग्रेस की हालत ऐसी ही रहेगी', बृजभूषण सिंह का तीखा प्रहार
UP News: बृजभूषण शरण सिंह का भव्य स्वागत

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के स्वागत में एक बड़ा और अनोखा नजारा देखने को मिला। कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह कुश्ती प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि क़े रूप में बागपत क़े बूढपूर गांव पहुंचे क़े लिए जा रहें थे। कुश्ती संघ के चर्चित पूर्व अध्यक्ष ब्रज भूषण सिंह का समर्थकों ने शरण सिंह के पहुंचते ही उन पर बुलडोजर पर खड़े होकर पुष्प वर्षा की, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

Bihar Elections पर क्या बोले बृजभूषण शरण सिंह?

इसी कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस द्वारा लगाए गए वोट चोरी के आरोपों पर कड़ा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसी तरह के आरोपों की वजह से लगातार गर्थ में रही है। उन्होंने कहा कि अब व्यवस्था बदल चुकी है, अगर दो या तीन वोट भी बनते हैं तो अवैध हैं और कट सकते हैं। पहले ऐसा सिस्टम नहीं था, लेकिन अब सब कुछ पारदर्शी तरीके से होता है।
Brij Bhushan Sharan Singh का राहुल गांधी की पार्टी पर तंज
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी इलेक्ट्रॉनिक बम की बात करती है, कभी परमाणु बम की, लेकिन जनता सब समझ रही है। बृजभूषण ने कहा कि जब तक राहुल गांधी कांग्रेस में हैं, पार्टी का यही हाल रहेगा। बृजभूषण शरण सिंह एसआईआर पर बोले ये अच्छी प्रकिया, जनता समझ रही पर कांग्रेस नहीं समझ रही है।
रिपोर्ट:--मेहंदी हसन
यह भी पढ़ें: ‘मैं यह दबाव नहीं झेल पा रही…’ वर्क प्रेशर से एक BLO ने दी जान, टेंशन में चुनाव आयोग!

Join Channel