For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Britain Queen Elizabeth II died : ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का स्कॉटलैंड में 96 साल की उम्र में निधन

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का स्कॉटलैंड में 96 साल की उम्र में निधन हुआ।

11:31 PM Sep 08, 2022 IST | Shera Rajput

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का स्कॉटलैंड में 96 साल की उम्र में निधन हुआ।

britain queen elizabeth ii died   ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का स्कॉटलैंड में 96 साल की उम्र में निधन
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) का निधन हो गया है। वह पिछले कुछ वक्त से बीमार थीं। 96 साल की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय फिलहाल स्टॉकलैंड के  Balmoral Castle में थीं, वहीं पर उनका निधन हुआ।
Advertisement
एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन पर सबसे लंबे समय तक राज करने वाली शाही हस्ती हैं। वह 70 साल शासन के शीर्ष पर रहीं।
बकिंघम पैलेस ने एक बयान जारी कर कहा, “आज दोपहर बाल्मोरल में महारानी का निधन हो गया। किंग और क्वीन कंसोर्ट आज शाम बाल्मोरल में रहेंगे। वे कल लंदन लौटेंगे।”
Advertisement
बीबीसी के मुताबिक, एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद उनके सबसे बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स ब्रिटेन के नए महाराज और राष्ट्रमंडल देशों के नए राष्ट्राध्यक्ष के रूप में महारानी के अंतिम संस्कार और श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अगुवाई करेंगे।
महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय ने मंगलवार को पीएम लिज ट्रस से की थी मुलाकात
वही,आपको बता दे कि महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय ने मंगलवार को ब्रिटेन की नई बनी पीएम लिज ट्रस से मुलाकात की थी। इसके बाद उनकी सेहत को लेकर फिक्र थोड़ी कम हो गई थी। वह पीएम लिज ट्रस से हाथ मिलाते दिखी थीं और महारानी मुस्कुरा रहीं थीं। सीनियर मिनिस्टर की प्रिवी काउंसिल की वर्चुअल मीटिंग से आखिरी लम्हों में उनकी गैर मौजूदगी उनकी सेहत के बारे में बगैर कहे बहुत कुछ कह चुकी थी।
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×