W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

तेज गेंदबाजों की फिटनेस पर BCCI का बड़ा फैसला,अब तेज गेंदबाजों का होगा Broncho Test?

12:56 PM Aug 21, 2025 IST | Juhi Singh
तेज गेंदबाजों की फिटनेस पर bcci का बड़ा फैसला अब तेज गेंदबाजों का होगा broncho test

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अब जिम में पसीना बहाने के बजाय मैदान पर ज्यादा दौड़ते हुए नजर आएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तेज गेंदबाजों की फिटनेस को लेकर नया नियम लागू किया है। इस नियम के तहत अब तेज गेंदबाजों को ब्रोंको टेस्ट पास करना अनिवार्य होगा। टेस्ट पास करने के बाद ही उन्हें टीम इंडिया में जगह मिल पाएगी।

क्यों लिया गया फैसला?

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय तेज गेंदबाजों की फिटनेस को लेकर बड़ी चिंता सामने आई थी। जसप्रीत बुमराह पूरी सीरीज़ में सिर्फ तीन टेस्ट खेल पाए, जबकि आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गेंदबाज चोटिल होने के कारण गेंदबाजी करने में जूझते रहे। केवल मोहम्मद सिराज ही ऐसे गेंदबाज थे, जिन्होंने पांचों टेस्ट मैच खेले। इसी वजह से BCCI ने गेंदबाजों की फिटनेस को लेकर सख्ती दिखाते हुए ब्रोंको टेस्ट लागू किया है।

क्या है ब्रोंको टेस्ट?

ब्रोंको टेस्ट में खिलाड़ी को मैदान में शटल रन लगानी होती है। शुरुआत 20 मीटर की दौड़ से होती है। इसके बाद 40 मीटर और 60 मीटर की दौड़ पूरी करनी होती है। इन तीनों को मिलाकर एक सेट बनता है। गेंदबाज से ऐसे लगातार 5 सेट यानी कुल 1200 मीटर दौड़ पूरी करने की उम्मीद की जाती है।

खिलाड़ियों को यह टेस्ट 6 मिनट के अंदर पूरा करना होगा। पहले था 2 किलोमीटर टाइम ट्रायल। इससे पहले खिलाड़ियों की फिटनेस जांचने के लिए 2 किलोमीटर टाइम ट्रायल लिया जाता था। उस समय तेज गेंदबाजों के लिए मानक 8 मिनट 15 सेकंड, जबकि बल्लेबाजों, स्पिनर्स और विकेटकीपर्स के लिए 8 मिनट 30 सेकंड रखा गया था। अब ब्रोंको टेस्ट इससे भी ज्यादा सख्त और चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच एड्रियन ले रॉक्स ने ब्रोंको टेस्ट का सुझाव दिया था। हेड कोच गौतम गंभीर ने भी इस पर सहमति जताई। ले रॉक्स का मानना है कि तेज गेंदबाज जिम में समय बिताने के बजाय मैदान पर दौड़ पर ज्यादा ध्यान दें। यही वजह है कि अब गेंदबाजों को फिटनेस साबित करने के लिए यह नया टेस्ट पास करना होगा। इंग्लैंड दौरे के बाद बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सिलेंस (COE) में ब्रोंको टेस्ट की शुरुआत की गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ खिलाड़ियों ने यहां पहले ही यह टेस्ट दे दिया है।

Also Read: Hardik Pandya को Vice Captaincy से हटाने पर भड़के पूर्व क्रिकेटर

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Juhi Singh

View all posts

Advertisement
×