Budhwar Puja Vidhi: बुधवार के दिन ऐसे करें भगवान गणेश की पूजा, जानें सुख-समृद्धि प्राप्त करने के उपाय
Budhwar Puja Vidhi: हिंदू धर्म में बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है। भगवान गणेश देवों के देव महादेव और माता पार्वती के पुत्र हैं। भगवान गणेश को विघ्नकर्ता का प्रतीक माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि हर बुधवार के दिन जो भक्त इस दिन सच्चे मन से उपवास और पूजा- अर्चना करते हैं उनके सभी अटके हुए काम पूरे काम हो जाते हैं। आज 27 अगस्त बुधवार को गणेश चतुर्थी का पवन उत्सव मनाया जा रहा है। भादौ महीने की इस गणेश चतुर्थी पर गणपति को सिद्धि विनायक रूप में पूजने की परंपरा है।
ऐसी मान्यता है कि गणेश जी के इस रूप की पूजा भगवान विष्णु ने की थी और उन्होंने ही गणेश जी को सिद्धि विनायक नाम भी दिया। गणेश जी के सिद्धि विनायक रूप की पूजा हर मांगलिक काम से पहले होती है। हिंदू धर्म में किसी भी शुभ और मांगलिक कार्य को शुरू करने से पहले भगवान गणपति बप्पा की पूजा की जाती है। सभी कष्टों को हरने वाले शिव पार्वती के प्रिय पुत्र, गणपति बप्पा को बुधवार का दिन समर्पित है। ऐसी मान्यता है कि जो भक्त पूरी श्रद्धा से बप्पा की पूजा करता है उसका रुका हुआ कार्य पूरा हो जाता है।
Budhwar Puja Vidhi: बुधवार के दिन ऐसे करें भगवान गणेश की पूजा

बुधवार की पूजा के लिए, सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और फिर ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) की ओर मुख करके आसन पर बैठें। इसके बाद, श्रद्धापूर्वक भगवान श्री गणेश और बुध देव का ध्यान करें। इसके बाद उस स्थान को पवित्र करके वहां भगवान गणेश की प्रतिमा को और इसके साथ ही बुध देव को हरे रंग के वस्त्र चढ़ाएं। पूजा के दौरान श्री गणेश और बुध देव के मंत्रों का जाप करें और व्रत का संकल्प करें।
गणेश जी की मूर्ति को स्थापित करने के बाद उन्हें फूल, दुर्वा, मोदक आदि अर्पित करें। इसके बाद हाथ में कुश और जल लेकर ओम अपवित्र: पवित्रो वा सर्वावस्थां गतोअपी वा। य: स्मरेत पुण्डरीकाक्षं स बाहान्तर: शुचि:।। इस मंत्र का जप करें और जल को पूजन सामग्री पर छिड़क दें। इसके बाद दीपक जलाकर गणेश जी के मंत्रों का जप आपको करें। इसके बाद श्री गणेश को हलवे का भोग लगाएं और फिर श्री गणेश व बुध देव की आरती गाएं। पूजा समाप्त होने पर भोग को प्रसाद के रूप में सभी में बांट दें। अंत में शाम को फलाहार से व्रत का पारण करें।
Also Read:- Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर भोग के लिए बनाएं ये 8 तरह के मोदक, बप्पा हो जाएंगे प्रसन्न
Ganesh Chaturthi 2025: आज देशभर में मनाई जा रही है गणेश चतुर्थी

हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी की काफी बड़ी मान्यता है। इस दिन को पूरे देश में काफी धूम-धाम से मनाया जाता है। इस दिन सभी लोग देवों के देव महादेव के पुत्र भगवान गणेश की पूजा करते हैं। इसके साथ ही इस दिन दान-पुण्य किया जाता है। गणेश चतुर्थी के इस शुभ अवसर पर रिद्धि-सिद्धि के दाता भगवान गणेश की पूजा एवं भक्ति की जाती है। हर साल भाद्रपद मास में 10 दिनों तक गणेश उत्सव मनाया जाता है। इस बार ये पर्व आज 27 अगस्त बुधवार से को मनाया जा रहा है और यह पर्व 5 सितंबर तक मनाया जाएगा। आज से गणेश महोत्सव की शुरुआत हो गई है।
गणेश चतुर्थी भगवान श्री गणेश के जन्मोत्सव के रूप में पूरे भारत में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। इस दिन भगवान गणेश के सभी भक्तजन घरों और पंडालों में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजन-अर्चन, व्रत और आरती करते हैं तथा उन्हें मोदक, लड्डू और फल प्रिय भोग अर्पित किए जाते हैं। इतना ही नहीं भगवान गणेश की सभी भक्त दि रात सेवा और पूजा करते है। गणेश चतुर्थी पर इस शुभ मुहूर्त में विधिपूर्वक पूजा करने से और इन मंत्रों का जाप करने से भगवान गणेश की कृपा मिलती है।
Also Read:- Ganesh Chaturthi Mantra: गणेश चतुर्थी पर करें इन मंत्रों का जाप, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Ganesh Chaturthi ke Upay: गणेश चतुर्थी पर जरूर करें ये खास उपाय

गणेश चतुर्थी की रात गणपति बप्पा की पूजा करें। साथ ही एक पीले रंग के एक कपड़े में दूर्वा की 11 दल और हल्दी की एक गांठ रखें। इसके बाद लाल धागे से कपड़े को बांधें और भगवान गणेंश को अर्पित करें। 10 दिन तक पोटली को गणपति बप्पा के चरणों में रहने दें और विसर्जन के दिन इसे तिजोरी में रखें। ऐसा करने से जीवन की हर समस्या से आपको छुटकारा मिलेगा।
इसके अलावा आज यानी आप आर्थिक तंगी से मुक्ति पाने के लिए गणेश चतुर्थी की पूजा के दौरान सच्चे मन से ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ करें और गरीब लोगों में श्रद्धा अनुसार दान करें। अगर आप घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करना चाहते हैं तो घर की उत्तर-पूर्व दिशा में दीपक जलाएं। अगर चाहते हैं कि आपके बच्चों की खुशियों को कभी किसी की नजर ना लगे तो संकष्टी चतुर्थी के दिन श्री गणेश भगवान के आगे गोबर के उपले पर 2 कपूर और 6 लौंग की आहुति दें।
Also Read:- Top 5 ganesh chaturthi bollywood movies: गणेश उत्सव का मजा होगा दोगुना, जब देखेंगे बाप्पा की ये फिल्में