Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Building Collapse: बुराड़ी में गिरी चार मंजिला इमारत, मलबे में दबे कई लोग; CM आतिशी ने जताया दुख

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सोमवार शाम को एक चार मंजिला इमारत गिरने…

08:51 AM Jan 27, 2025 IST | Shera Rajput

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सोमवार शाम को एक चार मंजिला इमारत गिरने…

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सोमवार शाम को एक चार मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा हुआ। इस दुर्घटना में कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। राहत और बचाव टीम प्रभावित लोगों को निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

बुराड़ी हादसे पर CM आतिशी ने जताया दुख

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा की बुराड़ी में इमारत गिरने की यह घटना बेहद दुखद है। मैंने स्थानीय प्रशासन से बात की है कि राहत और बचाव कार्य तेजी से सुनिश्चित किया जाए, प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जाएगी।

अरविंद केजरीवाल ने हादसे पर दुख जताया

इससे पहले, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी हादसे पर दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा की यह घटना बेहद दुखद है। बुराड़ी से हमारे विधायक संजीव झा को निर्देश दिए हैं कि तुरंत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वहां जाकर राहत और बचाव कार्य में प्रशासन की मदद करें। स्थानीय लोगों की भी हर संभव सहायता करें।

लगभग एक से डेढ़ साल पहले शुरू हुआ था इमारत का निर्माण

दिल्ली पुलिस के डीसीपी राजा बांठिया ने बुराड़ी में हुए हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि यह चार मंजिला इमारत हाल ही में बनी थी, जिसका निर्माण लगभग एक से डेढ़ साल पहले शुरू हुआ था। फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार, इस इमारत में कोई स्थायी निवासी नहीं था, और केवल श्रमिकों का आना-जाना होता था।

शाम करीब 6:52 बजे पीसीआर कॉल -डीसीपी

डीसीपी ने बताया कि शाम करीब 6:52 बजे पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली कि कौशिक एन्क्लेव, बुराड़ी में एक इमारत गिर गई है। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। वहां चार मंजिला इमारत को ढहा हुआ पाया गया।

12 से 15 लोगों के अब भी मलबे में फंसे होने की आशंका

अब तक रेस्क्यू टीम ने 10 लोगों को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया है, जबकि 12 से 15 लोगों के अब भी मलबे में फंसे होने की आशंका है। डीसीपी ने यह भी कहा कि घटना की जांच की जाएगी और बिल्डिंग के निर्माण में हुई लापरवाही के लिए जिम्मेदार बिल्डर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article