48 दिनों तक 4 लड़के ने 1 लड़की का किया गैंगरेप, दरोगा के पास पहुंची तो मदद का झांसा देकर बनाए संबंध, सन्न कर देगी पूरी कहानी
Bulandshahr Gangrape News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से हैरान कर देने वाली एक घटना सामने आई है। खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस पर ही गंभीर आरोप लगाने से हड़कंप मच गया है. गैंगरेप पीड़िता ने दो दरोगाओं इकराम और शुभम राठी पर जबरन संबंध बनाने का आरोप लगाया है। घटना सामने आने के बाद पुलिस विभाग मेंसनसनी फैल गई है. विभाग ने उच्चस्तरीय स्तर पर जांच करने के आदेश दिए हैं। इस घटना संबंधित ऑडियो भी है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिससे पूरे केस को और भी पेचीला बना दिया है।
Bulandshahr rape case video viral: क्या है पूरा मामला?
पीड़िता के अनुसार साल 2024 में तीन युवकों ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किया, फिर उसका अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता का कहना है कि उसने तत्काल FIR दर्ज करवाई, लेकिन इसके बावजूद न तो उसे न्याय मिला और न ही कार्रवाई की गति तेज हुई। अब पीड़िता ने गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि जांच अधिकारी दारोगा इकराम ने केस में मदद का भरोसा देकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया।
उसका आरोप है कि वर्दी का भय दिखाकर और केस बिगाड़ने की धमकी देकर दारोगा ने कई बार उसका शोषण किया। इस बीच, दारोगा और पीड़िता से जुड़े कई कथित आपत्तिजनक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनकी जांच के लिए पुलिस विभाग ने अलग से एन्क्वायरी शुरू कर दी है।
UP Crime: पीड़िता के पति से रिश्वत के साथ-साथ जेल में किया गया बंद
पीड़िता का यह भी कहना है कि जब उसके पति ने न्याय की मांग की, तो दारोगा शुभम राठी ने उसे कोतवाली बुलाकर हवालात में बंद कर दिया, पीटा और 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। साथ ही, डीआईजी से शिकायत करने पर फर्जी मामले में फंसाने की धमकी भी दी गई। हैरानी की बात यह है कि आरोपित दोनों दारोगा शुभम राठी और इकराम।अब भी उसी थाने में तैनात हैं, जहां से यह पूरा मामला सामने आया है। पुलिस विभाग दोनों के खिलाफ प्रारंभिक जांच कर रहा है और रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है।
Bulandshahr Gangrape News: घटना पर पुलिस अधिकारी ने क्या-कुछ कहा?
वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि वायरल ऑडियो क्लिप और पीड़िता के लिखित बयान को अत्यंत गंभीरता से परखा जा रहा है। यदि आरोप सत्य पाए गए, तो दोनों दारोगाओं पर निलंबन, गिरफ्तारी और गैंगरेप व भ्रष्टाचार की धाराओं में FIR दर्ज करने तक की कार्रवाई हो सकती है।