For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अहमदाबाद में 'मिनी बांग्लादेश' पर फिर चला बुलडोजर: 2000 से ज्यादा अवैध निर्माण ढहे

प्रशासन ने मिनी बांग्लादेश में अवैध निर्माणों पर कसा शिकंजा

06:48 AM May 20, 2025 IST | Aishwarya Raj

प्रशासन ने मिनी बांग्लादेश में अवैध निर्माणों पर कसा शिकंजा

अहमदाबाद में  मिनी बांग्लादेश  पर फिर चला बुलडोजर  2000 से ज्यादा अवैध निर्माण ढहे

अहमदाबाद के चंडोला झील क्षेत्र में ‘मिनी बांग्लादेश’ के अवैध निर्माणों पर फिर से बुलडोजर चला, जिसमें 2000 से अधिक मकान और दुकानें गिराई गईं। अपराधियों के लिए कुख्यात इस क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन ने 50 बुलडोजर और 3000 पुलिसकर्मियों के साथ कार्रवाई की। पहले चरण में 500 निर्माण तोड़े गए थे और 243 बांग्लादेशी पाए गए थे।

अहमदाबाद के चंडोला झील क्षेत्र में मंगलवार से बांग्लादेशी घुसपैठियों के अवैध निर्माणों पर एक बार फिर बुलडोजर कार्रवाई शुरू हो गई है। इस क्षेत्र को ‘मिनी बांग्लादेश’ कहा जाता है और यह आपराधिक गतिविधियों के लिए कुख्यात है। अब तक 2000 से ज्यादा मकानों और दुकानों को गिराया जा चुका है, जबकि पुलिस और प्रशासन की टीमें डिमॉलिशन अभियान को आगे बढ़ा रही हैं। कार्रवाई के लिए 50 बुलडोजर, 50 डंपर, 25 हिताची मशीनें और 3000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इससे पहले 29 अप्रैल को पांच दिन चला पहला चरण हुआ था, जिसमें 500 से अधिक निर्माण तोड़े गए थे और 890 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था। जांच में 243 बांग्लादेशी पाए गए थे, जिनमें से 143 को डिपोर्ट किया जा चुका है। इस अभियान के पीछे लल्ला बिहारी नामक आरोपी का नाम सामने आया है, जो पैकेज बनाकर अवैध बसावट कराता था।

डिमॉलिशन का दूसरा चरण शुरू, 2000 से ज्यादा निर्माण ढहे

मंगलवार सुबह 6:30 बजे से कार्रवाई शुरू

50 बुलडोजर, 25 हिताची मशीन और 3000 पुलिसकर्मी तैनात

पुलिस, क्राइम ब्रांच, SOG, SRP और साइबर क्राइम की मौजूदगी

‘Bulldozer Justice’ पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से राजनीतिक गलियारों में हलचल

वैध बसावट का मास्टरमाइंड: लल्ला बिहारी

मूल रूप से अजमेर का रहने वाला

पैसे लेकर बांग्लादेशियों को बसाता था

मकान, दुकान, फर्जी डॉक्यूमेंट और काम का ‘पैकेज’ देता था

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aishwarya Raj

View all posts

Advertisement
×