Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bundesliga 2 2025-26 का धमाकेदार आगाज़: पुराने दिग्गज, नई शुरुआत

01:18 PM Jul 31, 2025 IST | Anjali Maikhuri
Bundesliga 2

Bundesliga 2: शाल्के और हर्था की टक्कर से खुलेगा सीजन, कई टीमों की वापसी की उम्मीदें

Bundesliga 2: जर्मनी की दूसरी फुटबॉल लीग, Bundesliga 2 का नया सीजन 1 अगस्त से शुरू हो रहा है। गर्मियों के इस समय में ये लीग फुटबॉल फैन्स के लिए खास बन जाती है, क्योंकि बड़े मैच लगातार खेले जाते हैं। इस बार भी शुरुआत एक बड़े मुकाबले से हो रही है, जहां दो पुरानी बड़ी टीमें आमने-सामने होंगी – FC Schalke 04 और Hertha Berlin
ये दोनों क्लब कुछ साल पहले पहली डिवीजन से बाहर हुए थे और तब से वापसी की कोशिश कर रहे हैं। पिछले सीजन में दोनों का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा, लेकिन अब दोनों टीमें अच्छी शुरुआत करना चाहेंगी। ये मैच शुक्रवार की रात वेल्टिंस एरेना में खेला जाएगा।शनिवार को भी कुछ अच्छे मैच होने वाले हैं। नई टीम Arminia Bielefeld इस बार पहली बार लीग में खेल रही है, लेकिन इसका प्रदर्शन पहले से ही चर्चा में रहा है। पिछले सीजन में इस टीम ने DFB-पोकल में Bayer Leverkusen जैसी बड़ी टीम को हराकर सबको चौंका दिया था। अब उनका सामना होगा Fortuna Dusseldorf से, जो हर सीजन में टॉप पर जाने की कोशिश करती है।
इसी दिन दोपहर को VfL Bochum और SV Darmstadt के बीच मैच होगा। Bochum पहले भी कई बार पहली डिवीजन से गिरने के बाद तुरंत वापसी कर चुका है, इसलिए लोग उनके मैच को लेकर उत्साहित रहते हैं। दूसरी तरफ, Darmstadt ने पिछला सीजन 12वें नंबर पर खत्म किया था।

Bundesliga 2: नई टीमें भी मैदान में तैयार, कौन करेगा इस बार पहला बड़ा वार?

SC Paderborn भी इस सीजन में फिर से अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगा। पिछले साल वो चौथे नंबर पर था और प्रमोशन से थोड़ा ही पीछे रह गया था। उनका मुकाबला होगा Holstein Kiel से।
SV Elversberg टीम भी चर्चा में है क्योंकि वो पिछले सीजन में तीसरे नंबर पर आई थी लेकिन प्लेऑफ में हार गई थी। अब उनके पुराने कोच चले गए हैं और नए कोच Vincent Wagner के साथ टीम एक बार फिर शुरुआत कर रही है। उनका पहला मुकाबला Miroslav Klose की टीम 1. FC Nurnberg से है।
रविवार को भी कुछ अच्छे मुकाबले होंगे। Hannover 96 और Kaiserslautern जैसी टीमें आपस में भिड़ेंगी। Magdeburg, जो पिछले सीजन में पांचवें नंबर पर रहा था, इस बार घर पर Eintracht Braunschweig को हराकर मजबूत शुरुआत करना चाहेगा। तीसरा मुकाबला Greuther Fürth और Dynamo Dresden के बीच होगा।

 

Also Read: ENG vs IND: 5th Test में Playing11 में होंगे ये 4 बड़े बदलाव

Advertisement
Advertisement
Next Article