Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बर्न्स, हेड के शतकों से आस्ट्रेलिया का बड़ा स्कोर

बर्न्स और ट्रेविस हेड के शतकों की मदद से आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के अनुभवहीन गेंदबाजों पर दबाव बनाते हुए दूसरे टेस्ट के पहले दिन बड़े स्कोर की नींव रख दी।

12:54 PM Feb 02, 2019 IST | Desk Team

बर्न्स और ट्रेविस हेड के शतकों की मदद से आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के अनुभवहीन गेंदबाजों पर दबाव बनाते हुए दूसरे टेस्ट के पहले दिन बड़े स्कोर की नींव रख दी।

कैनबरा : जो बर्न्स और ट्रेविस हेड के शतकों की मदद से आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के अनुभवहीन गेंदबाजों पर दबाव बनाते हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बड़े स्कोर की नींव रख दी। आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने मानुका ओवल की सपाट पिच पर टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर आस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 384 रन बना लिये थे।

पहले दिन का खेल खत्म होने के समय बर्न्स 172 रन पर खेल रहे है जबकि पहली गेंद पर जीवनदान पाने वाले कुर्टिस पीटरसन 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। हेड ने 161 रन बनाये और बर्न्स के साथ 308 रन की साझेदारी की। यह दिसंबर 2017 में स्टीव स्मिथ और मिशेल मार्श के बीच इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद आस्ट्रेलिया की पहली 200 रन से ऊपर की साझेदारी है।

श्रीलंका के लिये विश्वा फर्नांडो ने 99 रन देकर तीन विकेट लिये। एक समय पर आस्ट्रेलिया ने तीन विकेट 28 रन पर गंवा दिये थे जब मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद बर्न्स और हेड ने मोर्चा संभाला। पाकिस्तान और भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर रखे गए बर्न्स को 34 के स्कोर पर जीवनदान मिला जिसका पूरा फायदा उठाते हुए उन्होंने चौथा टेस्ट शतक 147 गेंद में पूरा किया।

बर्न्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2016 में बनाये गए सर्वोच्च स्कोर 170 रन को पीछे छोड़ा। इस बीच हेड ने 155 गेंद में अपना आठवां टेस्ट शतक पूरा किया। बर्न्स 243 गेंद में 26 चौकों की मदद से 172 रन बनाकर खेल रहे हैं। हेड 204 गेंद में 161 रन बनाकर आउट हुए जिसमें 21 चौके और एक छक्का शामिल था।

Advertisement
Advertisement
Next Article