W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिहार में 19 और 20 दिसंबर को होगा बिजनेस कनेक्ट, 80 कंपनियां आएंगी

पटना में बिजनेस कनेक्ट होगा। 19 और 20 दिसंबर को बिजनेस कंपनियों के प्रतिनिधि रहेंगे।

02:37 AM Dec 18, 2024 IST | Ranjan Kumar

पटना में बिजनेस कनेक्ट होगा। 19 और 20 दिसंबर को बिजनेस कंपनियों के प्रतिनिधि रहेंगे।

बिहार में 19 और 20 दिसंबर को होगा बिजनेस कनेक्ट  80 कंपनियां आएंगी
Advertisement

राजधानी पटना के ज्ञान भवन में बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 होगा। 19 और 20 दिसंबर को बिजनेस कंपनियों के प्रतिनिधि रहेंगे। उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि 80 से अधिक कंपनियां बिहार आएंगी। वो एमओयू साइन करेंगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का विंडो ओपन किया था। इसके जरिए 1200 ऐसे निवेशक हैं, जिन्होंने इन्वेस्ट करने की इच्छा जाहिर की है। 5000 लोग ऐसे निवेशक हैं, जो वर्चुअल जुड़े रहेंगे। 19 दिसंबर को उ‌द्योग मंत्री कार्यक्रम का उ‌द्घाटन करेंगे। प्रारंभिक एमओयू साइनिंग और 4-5 विशेष सत्र आयोजित होगा। एमएसएमई और स्टार्टअप पर विशेष चर्चा होगी। दूसरे दिन सीईओ राउंड टेबल होगा।

2023 में शुरू हुआ था बिहार बिजनेस कनेक्ट

मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि 2023 में बिहार बिजनेस कनेक्ट ग्लोबल इन्वेस्टर्स मिट की शुरुआत हुई थी। इसमें देश-विदेश के 600 से अधिक कारोबारियों ने प्रतिभाग किया था। बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 ऐतिहासिक पहल रहा, जिसका उद्देश्य राज्य के औद्योगिक और उद्यमशील विकास को बढ़ावा देना था।

बीते साल इन कंपनियों ने लिया था भाग

2023 में देश के प्रमुख निवेशक एवं उ‌द्योगपतियों ने भाग लिया था। अडानी ग्रुप से प्रणव अडानी, आईओसीएल की शुक्ला मिस्त्री, नाहर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के कमल ओसवाल, गोदरेज ग्रुप के राकेश स्वामी, माइक्रोमैक्स बायोफ्यूल्स के राजेश अग्रवाल, हाई स्पिरिट कॉमर्शियल वेंचर्स के तुषार जैन, एएमडी के हसमुख रंजन, टाइगर एनालिटिक्स के महेश कुमार, एक्सेंचर के प्रशांत कुमार व सुपरसेवा ग्लोबल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की कुमुद शर्मा समेत सैकड़ों उ‌द्योगपतियों ने भाग लिया था।

50530 करोड़ निवेश का हुआ था एमओयू साइन

पिछले साल आयोजित दो दिवसीय समिट के दौरान 50530 करोड़ रुपए निवेश के 278 प्रस्ताव का एमओयू साइन किया गया था। इसमें 38 हजार करोड़ रुपए की 244 परियोजनाएं धरातल पर उतरी हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ranjan Kumar

View all posts

Advertisement
×