Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Business : 50 हजार रुपए की लागत से शुरू कर सकते हैं ये ब‍िजनेस, अंधाधुंध होगी कमाई

नई-नई तकनीक, आईडिया और भारी इन्वेस्टमेंट के साथ ब‍िजनेस वर्ड में कदम रखने वालों के बीच कम इन्वेस्टमेंट वाले लोगों का ब‍िजनेस शुरू करने का सपना पूरा नहीं हो पता।

02:05 PM Apr 22, 2022 IST | Desk Team

नई-नई तकनीक, आईडिया और भारी इन्वेस्टमेंट के साथ ब‍िजनेस वर्ड में कदम रखने वालों के बीच कम इन्वेस्टमेंट वाले लोगों का ब‍िजनेस शुरू करने का सपना पूरा नहीं हो पता।

बढ़ती जनसंख्या और कम होते संसाधन के बीच ज्यादातर लोग अपना ब‍िजनेस शुरू करने का सपना देखते हैं। लेकिन नई-नई तकनीक, आईडिया और भारी इन्वेस्टमेंट के साथ ब‍िजनेस वर्ड में कदम रखने वालों के बीच कम इन्वेस्टमेंट वाले लोगों का ब‍िजनेस शुरू करने का सपना पूरा नहीं हो पता। लेकिन अगर आपको सच में ब‍िजनेस की अच्छी जानकारी है तो आप घर बैठे भी बंपर कमाई कर सकतें है। 
Advertisement
50 हज़ार की इन्वेस्टमेंट में घर पर शुरू कर सकते हैं ब‍िजनेस 
आज हम आपको एक ऐसे ही ब‍िजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके लिए आपको करोड़ों या लाखों की इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं पड़ेगी, बल्कि सिर्फ 50 हज़ार में आप इस ब‍िजनेस को शुरू कर पाएंगे। सबसे बड़ी बात आप इसको अपने घर पर ही शुरू कर सकते हैं। 
आज हम जिस ब‍िजनेस आइड‍िया की बात कर रहे हैं वो LED बल्‍व बनाने का बिजनेस। जी हाँ, LED बल्ब बनाने का बिजनेस ऐसा है जिसे आप 50 हजार रुपये लगाकर घर में ही शुरू कर सकते हैं। और इस बिजनेस से आप एक महीने में लाखों की कमाई कर सकते है।
50 हजार में रॉ मटीरियल्स की लागत भी शामिल
कम जगह की जरुरत के चलते आप एलईडी बल्ब (LED Bulb) बनाने का काम अपने घर पर भी आसानी से कर सकते हैं। सरकार भी लोगों को बिजनेस करने के लिए प्रोत्साहित करती है। इस तरह एलईडी बल्ब बनाने का काम 50 हजार रुपये लगाकर घर से ही शुरू किया जा सकता है। इसमें रॉ मटीरियल्स की लागत भी शामिल है।
लागत का डबल रिटर्न दे सकता है LED बल्ब का ब‍िजनेस 
एक एलईडी बल्ब बनाने में करीब 50 रुपये की लागत आती है। बाजार की बात करें तो 50 रुपये में तैयार बल्ब को आसानी से 100 रुपये में बेचा जा सकता है। इसका मतलब हुआ कि यह बिजनेस लागत का डबल रिटर्न दे सकता है। ऐसे में अगर आप आप प्रत‍िद‍िन 100 बल्‍व बेच लेते हैं तो आपको 4 से 5 हजार की इनकम हो जाएगी।
बल्ब बनाने के लिए कई संस्थान देती है ट्रेनिंग
एलईडी बल्ब बनाने के लिए सरकार से मान्यता प्राप्त कई संस्थान ट्रेनिंग देते हैं। स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत भी एलईडी बल्ब बनाने की ट्रेनिंग दी जाती है। एलईडी बल्ब बनाने वाली कंपनियां भी लोगों को ट्रेनिंग ऑफर करती हैं। 
शहरों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी बढ़ रही हैं LED बल्ब की मांग 
LED बल्व की ड‍िमांड शहर और गांव में द‍िन पर द‍िन बढ़ रही है। इसकी रोशनी अच्‍छी रहती है और ब‍िजली की खपत भी कम होती है। प्लास्टिक से तैयार होने के कारण यह बल्‍व ट‍िकाऊ रहता है।
Advertisement
Next Article